5 फरवरी को प्रधानमंत्री करेंगे डिफेंस एक्सपो 2020 का उद्घाटन,हुईं तैयारियां

रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी में होने वाले देश के सबसे बड़े रक्षा उत्पादों के मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं 5 फरवरी को प्रधानमंत्री इसका औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे पूरे आयोजन के बारे में विस्तार से बताते हुए डिफेंस की पीआरओ गार्गी मलिक ने आज एक अनोपचारिक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि यूपी की राजधानी लखनऊ में 5 फरवरी से 9 फरवरी के बीच डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में होंगे शामिल।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस डिफेंस एक्सपो के माध्यम से भारत रक्षा क्षेत्र में आर्थिक रुप से संपन्न व तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर होकर उभरता हुआ डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है।

इसमें अब तक विभिन्न देशों के लगभग 989 एक्जीबिटर्स अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं जो इस दौरान इस भव्य प्रदर्शनी में शामिल होंगे, जिनमें 165 से ज्यादा विदेशी एक्जीबिटर्स मौजूद रहेंगे इस डिफेंस एक्सपो के माध्यम से भारत के आधुनिक हथियारों की बिक्री के लिए मार्केट भी तैयार की जाएगी जिसमें विदेशों को भारतीय हथियारों के प्रति एक बड़ा मार्केट दिखाने का भी प्रयास किया जाएगा। इसमें विदेशी कंपनियां भारत के रक्षा उत्पाद बनाने वाली कंपनियों से सौदे के लिए हम से जुड़ेंगी। इसके साथ ही भारत के मेक इन इंडिया के सपने को भी साकार करने की यह एक कोशिश है।

LIVE TV