46 सब-इंस्पेक्टरों को प्रोमोशन देकर कार्यकारी इंस्पेक्टर के पद पर तैनाती दी

download (58)शिमला. पुलिस विभाग ने 46 सब-इंस्पेक्टरों को प्रोमोशन देकर कार्यकारी इंस्पेक्टर के पद पर तैनाती दी है। प्रोमोशन के साथ ही इन कर्मचारियों के तबादले भी किए गए हैं। इनमें धर्म सिंह को चंबा से बदलकर स्टेट सीआईडी में लगाया गया है, जबकि केश सिंह को एसवी एंड एसीबी में ही रखा गया है। सलीम अहमद को छठी आईआरबी से तबदील कर तृतीय वाहिनी में लगाया है व मुकेश कुमार को चौथी आईआरबी से बदलकर हमीरपुर भेजा गया है। इसी तरह नरेंद्र सिंह को शिमला से बिलासपुर, रविंद्र पाल को द्वितीय वाहिनी से चंबा, मोहन सिंह को प्रथम वाहिनी जुन्गा, सतीश कुमार को मंडी से हमीरपुर, मदन लाल को पांचवीं वाहिनी, हरीश चंद्र को कुल्लू से स्टेट सीआईडी, महेंद्र सिंह को हमीरपुर से चंबा, सुरेंद्र कुमार को प्रथम वाहिनी, शिव कुमार को प्रथम वाहिनी जुन्गा से चंबा, हरजीत सिंह को छठी आईआरबी से ऊना, संसार चंद को मंडी से एचपीआईपीएस, गरीब दास को शिमला से स्टेट सीआईडी, अशोक कुमार को सोलन से स्टेट सीआईडी, कैलाश चंद को द्वितीय आईआरबी से स्टेट सीआईडी, तिलक चंद को एचपीआईपीएस, राम दास को चतुर्थ वाहिनी से पीटीसी, त्रिलोक चंद को ऊना, प्रताप सिंह को स्टेट सीआईडी, मथरू राम को फर्स्ट आईआरबी, ओम चंद को स्टेट सीआईडी, कालीदास को एंटी क्रप्शन ब्यूरो, महेंद्र सिंह को चंबा, अमर नाथ को तृतीय वाहिनी, राजकुमार को कांगड़ा से एंटी क्रप्शन ब्यूरो, भूपेंद्र सिंह को एंटी क्रप्शन ब्यूरो, रविंद्र कुमार को एंटी क्रप्शन ब्यूरो, ओम प्रकाश को एंटी क्रप्शन ब्यूरो, नरेश कुमार को एंटी क्रप्शन ब्यूरो, राजेश कुमार को एंटी क्रप्शन ब्यूरो, निशा कुमारी को कांगड़ा, संजीव कुमार को शिमला, रंजन कुमार को एंटी क्रप्शन ब्यूरो, संदीप शर्मा को कुल्लू, प्रवीण कुमार को एंटी क्रप्शन ब्यूरो, चांद किशोर को मंडी, अशोक को सिरमौर, बाबू राम को एंटी क्रप्शन ब्यूरो, नीरज कुमार को एंटी क्र्रप्शन ब्यूरो, हरीश कुमार को एंटी क्रप्शन ब्यूरो, यशवंत सिंह एंटी क्रप्शन ब्यूरो, भूपेंद्र सिंह को एंटी क्रप्शन ब्यूरो तथा विशाल राठौर को स्टेट सीआईडी में रखा गया है।

LIVE TV