45 मिनट तक होती रही कोशिशें, सीपीआर, इंजेक्शन और लाइफ सेविंग ड्रग्स भी नहीं बचा पाई राजीव त्यागी की जिंदगी

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की बुधवार को हार्ट अटैक के बाद मौत हो गयी। घर पर हुए हार्टअटैक के बाद परिजन उन्हें कौशांबी के यशोदा हॉस्पिटल ले गये। डॉक्टरों की ओर से तकरीबन 45 मिनट तक उन्हें बचाने की कोशिश की गयी लेकिन वह नाकाम रहें। राजीव त्यागी की मौत के बाद कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल के लोगों ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की।

यशोदा हॉस्पिटल के डॉक्टर के मुताबिक राजीव डिबेट के दौरान अचानक ही कोलाप्स हो गये। इसके बाद उन्हें अचेत देखते हुए कार्डियक मसाज और सीपीआर दिया गया। फिर तकरीबन 6.30 बजे उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां वह अचेत थे और रिस्पॉन्ड नहीं कर रहे थे। उनका बीपी और पल्स भी नहीं था। डॉक्टर के मुताबिक इसके बाद अडवांस कार्डियक लाइफ केयर प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज शुरु किया गया। उन्हें वेंटिलेटर पर लिया गया और 45 मिनट तक सीपीआर, इंजेक्शन और लाइफ सेविंग ड्रग्स दी गयीं। बावजूद इसके उन्हें बचाया नहीं जा सका।

ज्ञात हो कि राजीव शाम को निजी चैनल की डिबेट में घर से ही ऑनलाइन शामिल हुए थे। वह डिबेट के दौरान भी बार-बार अपना हाथ सीने पर रख रहे थे और पानी पी रहे थे।

LIVE TV