42 की हुईं ‘लाल दुपट्टे वाली..’ गर्ल, इस वजह से खत्म हुआ बॉलीवुड करियर

लाल दुपट्टे वाली..नई दिल्ली| फिल्म ‘आंखें’ के ‘ओ लाल दुपट्टे वाली..’ गीत किन पर फिल्माया गया था, याद है? इस गीत के दृश्य में गोविंदा के साथ रितु शिवपुरी थीं। रितु ने महज 17 वर्ष की उम्र में इस फिल्म के साथ मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा था।

फिल्मकार डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आंखें’ उस वर्ष की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।

रितु शिवपुरी का जन्म 22 जनवरी, 1975 को अभिनेता ओम शिवपुरी और सुधा शिवपुरी के घर हुआ। अभिनेत्री और मॉडल रितु ने हिंदी और कन्नड़ सिनेमा में भी काम किया है।

ओम शिवपुरी और सुधा शिवपुरी की बेटी रितु ने उम्र के 17वें साल में ही उड़ान भरनी शुरू कर दी थी। उन्होंने ‘आर या पार’ (1997), ‘हद कर दी आपने’ (2000), ‘लज्जा’ (2001), ‘शक्ति : द पावर’ (2002), ‘हम सब चोर हैं’ (1995), ‘भाई भाई’ (1997), ‘काला सम्राज्य’ (1999), ‘दुबई रिटर्न’ (2005), ‘इक जिंद इक जान’ (2006) जैसी फिल्मों में काम किया है।

बॉलीवुड में खास पहचान बनाने में नाकामयाब रहीं रितु ने नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले हरी वेंकट से शादी कर ली और कई सालों तक बॉलीवुड से खुद को दूर रखा।

लगभग एक दशक बाद रितु शिवपुरी अनिल कपूर के धारावाहिक ’24’ में चिकित्सक की भूमिका में दिखीं। हाल ही में रितु ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो साझा की थी, जिनमें वह काफी ग्लैमरस नजर आईं।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रितु को इंस्टाग्राम पर साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर वह कई ग्लैमरस और फैमिली फोटोज शेयर करती रहती हैं।

बॉलीवुड के अलावा, रितु ने कन्नड़ सिनेमा में कुछ यादगार भूमिकाएं कीं। हालांकि, करीब एक दशक से रितु मनोरंजन की दुनिया से कटी हुई थीं, क्योंकि वह शादी और परिवार की जिम्मेदारी निभाने में व्यस्त थीं।

रितु कहती हैं, “मैंने फिल्मों के साथ शुरुआत की, बाद में जब 2006 में मैंने टीवी शो किया, तब मैं एक दिन में 18 से 20 घंटे शूटिंग करती थी। जब मैं घर लौटती थी, तब मेरे पति सो जाया करते थे। तब मुझे महसूस हुआ कि मैं अपने परिवार को नजरअंदाज कर रही हूं और इसलिए मैंने एक्टिंग छोड़ दी।”

रितु की जिंदगी में एक दिन अचानक एक तूफान आया। उनके पति हरी को स्पाइन में ट्यूमर डिटेक्ट हुआ था। इस पर उनका कहना है, “वो मेरे लिए बहुत मुश्किल समय था। बहुत तनाव से गुजर रही थी मैं। तरह-तरह की आशंकाओं से घिर गई थी। लेकिन वे बीमारी से लड़े और कुछ साल में ठीक हो गए। वे मुझे अपनी बैकबोन मानते हैं और कहते हैं, उन्हें मुझसे ही शक्ति मिलती है।”

रितु शिवपुरी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!

LIVE TV