डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई बस, 40 कांवड़िए हुए घायल

रिपोर्ट- अमित सिंह

वाराणसी। वाराणसी की ट्रैफिक व्यवस्था को स्मार्ट बनाने के चक्कर मे रोजाना डिवाइडर से गाड़ियों की टकराने की घटनाएं बढ़ गयी है क्योंकि स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम के तहत शहर के अंदर एसपी ट्रैफिक ने मजबूत रोड डिवाइडर तो बनवा दिए है लेकिन स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था न के बराबर है जिसके चलते अक्सर शहर में रात को डिवाइडर की टक्कर की घटनाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में आज भी धर्म नगरी काशी में नेपाल से बाबा को जल चढ़ाने आ रहे कावड़ियों से भरी बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें 05 यात्री को ज्यादा चोट और 39 यात्रियो को हल्की चोट आई। गलीमत रही कि बगल में एसडीआरएफ कैम्प होने की बदौलत राहत कार्य जल्दी शुरू हो गया।

कांवड़िए हुए घायल

दरअसल शुक्रवार रात जिला जेल के समीप मकबूल आलम रोड पर यात्रियों से भरी बस बाइक सवार को बचाने में डिवाइडर से टकराकर पलट गयी।  बस नेपाल से आ रही थी।  दुर्घटना की सूचना मिलती ही मौके पर के कई थानों की फ़ोर्स और एनडीआरएफ की टीम ने पहुच कर मोर्चा संभालते हुए 5 गंभीर और लगभग 39 अन्य घायल जिन्हें हल्की चोट आई उन् सभी को पंडित दिन दयाल अस्पताल पहुँचाया गया। जहां एसएसपी सहित अन्य आलाधिकारी पहुंचे हुए है।

इस दुर्घटना में घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों को दीनदयाल उपाध्‍याय जिला अस्‍पताल भेजा गया है। इनमें पांच लोगों को ज्‍यादा चोट आने की बात बतायी गयी है। दुर्घटना के बाद बस यात्रियों को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला जिसके चलते जल्द से स्तिथि पर नियंत्रण हो पाया। घटनास्‍थल पर पुलिस और जिला प्रशासन के आलाधिकारी पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़े: जगदीश गांधी ने सुनाया ऐसा किस्सा जिसे सुनकर आपको भी होगा गर्व, ऐसे थे वाजपेयी जी

मौके पर SP सिटी, CO कैंट, CO चेतगंज NDRF की टीम भी मौजूद है। घटना के सम्बंध में जिलाधिकारी ने बताया कि नेपाल से यात्रियों से भरी बस आ रही थी जिसमें लगभग 44 यात्री सवार थे हल्की चोट सबको आयी है लगभग 4 से 5 यात्रियों को ज्यादे चोट आई है। डॉक्टर की टीम सबके उपचार में लगी हुई है। यह घटना कैंट थानाक्षेत्र कर जिला जेल के पास हुई जिसमें कावड़ियों से भरी बस डिवाइडर से टकराकर पलटी जिसका नम्बर BR 38 D 5833 है इस दुर्घटना में 05 यात्री गंभीर और करीब 39 यात्रियों को हल्की चोट आई है। जिसमें सभी का दीन दयाल अस्पताल उपचार करवाया जा रहा है और स्तिथि नियंत्रण में हैं।

LIVE TV