4 दिनों तक सफर  कर एक मतदाता के लिए  बनाया पोलिंग बूथ !

लोकसभा चुनाव 2019 से कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जो लोकतंत्र में भरोसा मजबूत करती हैं. लोकतंत्र में हर एक मतदाता का वोट अहमियत रखता है और इसीलिए चुनाव अधिकारियों ने सिर्फ एक मतदाता के लिए पोलिंग बूथ बनाया.

अधिकारियों ने अरुणाचल के मालोगम के एक मतदाता के लिए 4 दिनों तक 483 किमी का सफर किया. पोलिंग बूथ बनाने के लिए उन्हें संकरे पहाड़ी रास्तों से गुजरना पड़ा.उत्तर-पूर्वी भारत के एक कोने में बूथ बनाने के लिए गैमर बैम और उनकी टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. यहां 42 वर्षीय सोकेला तयांग इकलौती मतदाता हैं. वह किसान हैं.

‘दंगल’ गर्ल गीता फोगाट अब उतरेंगी चुनावी दंगल में ?

नियमों के मुताबिक, किसी भी मतदाता को अपना मत डालने के लिए 1.24 मील से ज्यादा की दूरी का सफर तय नहीं कराया जा सकता है.

यहां पर 11 अप्रैल को यहां पर वोटिंग अधिकारी इसके बाद लौट आए हैं. 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां पर 5 मतदाता थे लेकिन 2019 आते-आते यहां पर पर केवल एक ही मतदाता बचा था.

LIVE TV