4 दिसंबर को दो राज्यों के राज्यपाल पहुंचेंगे भदोही, कांग्रेस नेता ने किया विरोध का ऐलान 

रिपोर्ट-मिथिलेश द्विवेदी/भदोही 

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व अरुणांचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बालदत्त मिश्र का चार दिसम्बर को भदोही आएंगे। जहां प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अरूणांचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बालदत्त मिश्र के पैतृक गांव कठौता मे  कठौता- दानूपुर मार्ग पर स्थित पंडित जगन्नाथ मिश्र स्मृति द्वार लोकार्पण करेगी।

दो राज्यों के राज्यपाल के  आगमन की तैयारी मे  जिला पुलिस प्रशासन जुट गया गया है । इस बीच कांग्रेस नेता सिद्धार्थ मिश्र की अगुआई में कांग्रेसजनों ने स्मृति द्वार कार्यक्रम के विरोध का एलान किया है।

राज्यपाल पहुंचेंगे भदोही

भदोही का कठौता गांव चार दिसम्बर को दो राज्यों के राज्यपाल के आगमन का साक्षी बनने जा रहा है, जिसमें अरूणांचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल का प्रोटोकाल भी आ चुका है। कठौता गांव में प्रदेश की महामहिम राज्यपाल  पं जगन्नाथ मिश्र स्मृति द्वार का लोकार्पण करेंगी।

पंड़ित जगन्नाथ मिश्र कठौता गांव निवासी अरूणांचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बालदत्त मिश्र के पिता थे, जिनकी स्मृति में यह द्वार बनवाया गया है। जिला प्रशासन महामहिम राज्यपाल के आगमन की तैयारियों में जुट गया है। गेस्ट हाऊस में रंग रोगन कराया जा रहा है तो रातों रात यहां की बदहाल सड़क भी संवर गयी।

रायबरेली में तीमारदारों ने किया अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर्स ने भागकर बचाई जान

दूसरी तरफ अरूणांचल प्रदेश के राज्यपाल के पिता के नाम पर बने स्मृति द्वार का विरोध भी शुरू हो गया है। अरूणांचल प्रदेश के राज्यपाल के आगमन का प्रोटोकाल पहुंचते ही कांग्रेस नेता सिद्धार्थ मिश्र ने स्मृति द्वार के निर्माण को सरकारी धन का दुरूपयोग बताते हुए विरोध का एलान कर दिया है।

सिद्धार्थ मिश्र कठौता गांव निवासी पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.पं. श्यामधर मिश्र के पौत्र हैं। उन्होने इसे जनता के टैक्स के पैसे का दुरूपयोग बताया है। बहरहाल, जिला प्रशासन दिन रात महामहिम राज्यपाल के आगमन की तैयारियों में जुटा हैं।महामहिम  राज्यपाल स्कूल और थाने का निरीक्षण कर सकती हैं। वह भदोही कार्पेट सीटी में भी जाएगी और कालीन निर्यातकों से भी मिलेंगी। इसके अलावा जिले में उद्योग और विकास का भी जायजा लें सकती हैं।

LIVE TV