4 कुंतल वजनी है स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा, PM मोदी आज करेंगे अनावरण

आज पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के पथ प्रदर्शक रहे स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की 95 वीं जयंती मनाई जा रही है. आपको बता दें कि बीजेपी को एक नई दिशा देने वाले बाजपेयी को आज श्रृद्धांजलि देने के लिए और उनके संघर्षों को याद रखने के लिए लखनऊ के लोकभवन में वाजपेयी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई गयी है.

अटल जी की प्रतिमा

25 फिट ऊँची और 4 कुंतल वजनी है अटल जी की प्रतिमा-

दोपहर 3 बजे PM मोदी लखनऊ पहुंचकर लोकभवन में लगने वाली अटल जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ में अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से बनने वाली मेडिकल यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे.

जम्मू-कश्मीर को लेकर डोभाल ने लिया ये बड़ा फैसला, पूरे 5 घंटे चली गहन बैठक

ऐसे में आपको ये जागरूकता हो रही होगी कि ये प्रतिमा कब और कहाँ बनी, तो आइये जानते हैं इससे जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें- 
1. राजस्थान के जयपुर में बनकर तैयार हुई है ये प्रतिमा.
2. जयपुर की संस्था वक्र्स फॉर आर्टिस्ट फाउंड्री को मिली थी प्रतिमा बनाने की जिम्मेदारी.
3. अष्टधातु से बनी है बाजपेयी जी की 25 फिट ऊँची प्रतिमा.
4. करीब 4 कुंतल है वजन.
5. 90 प्रतिशत से अधिक तांबे से बनी है प्रतिमा.
6. 89 लाख में बनकर तैयार हुई प्रतिमा.
LIVE TV