साल में 363 दिन ड्यूटी करके रचा इतिहास, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज होगा नाम!

363 दिन ड्यूटीलखनऊ: बीते एक साल के 365 दिन में 363 दिन ड्यूटी करके बस कंडक्टर ने रिकार्ड बनाया है। परिवहन निगम के इतिहास में पहली बार किसी संविदा बस कंडक्टर ने ऐसा रिकार्ड अपने नाम किया है। ड्यूटी के दौरान यात्री लोड फैक्टर, दुर्घटना लेस सफर, यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार, डीजल औसत, समय-समय पर बसों की फिटनेस आदि मामलों के खंगाले गए रिकार्ड भी बेहतर मिले हैं।

363 दिन ड्यूटी करके बस कंडक्टर ने बनाया रिकार्ड…

इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम के अधिकारी, कंडक्टर श्रवण कुमार का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में भेजने की तैयारी कर रहे हैं।

कैसरबाग बस डिपो में इस कंडक्टर की तैनाती पीआरडी विभाग से संविदा परिचालक पद पर वर्ष 2002 में हुई थी।

बेहतर काम के बदले श्रवण कुमार को चार बार प्रशस्ति पत्र परिवहन निगम द्वारा दिया जा चुका है। इंटरमीडियट तक की पढ़ाई करने वाले श्रवण कुमार बांगरमऊ के रहने वाले हैं।

LIVE TV