30 सितंबर को नए जिला अस्पताल का होगा उद्घाटन, एमएलए ने दिया आदेश

REPORT-LALIT PANDIT/NOIDA

नोएडा सेक्टर 30 जिला अस्पताल को सेक्टर 39 में बन रही नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने को लेकर कवायद तेज हो गई है। नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने चौथी डेडलाइन तय कर दी और दावा किया कि 30 सितंबर 2019 तक काम पूरा कर जिला अस्पताल को शिफ्ट करा दिया जाएगा। जिसको लेकर नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने नए जिला का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द कार्य करने का बात कही।

 जिला अस्पताल का होगा उद्घाटन

जिला अस्पताल सिविल काम के लिए 225 पॉइंट  03 करोड़ और इलेक्ट्रॉनिक के लिए 54 करोड़ रुपए की लागत आई है। निरीक्षण करने पहुंचे विधायक पंकज सिंह ने बताया कि सीएमओ नोएडा अथॉरिटी यू पी आर.एन.एन के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.

जल्द से जल्द जनता के लिए अस्पताल शुरू करने को कहा जनता को मिली 4 बार डेडलाइन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों को आपस में संबंध स्थापित कर एक डेडलाइन देने और उस पर अमल करने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। वही आपको बता दें कि अस्पताल में अब तक 90 फ़ीसदी कंट्रक्शन और 80 फ़ीसदी इलेक्ट्रॉनिक काम किया जा चुका है।

इटावा में शिवपाल सिंह यादव ने अपने आवास पर समर्थकों से की मुलाकात

जिला अस्पताल में 240 बेड होंगे 40 बेड टॉम सेंटर के लिए निर्धारित किए गए हैं, डायलिसिस सिटी स्कैन m.r.i. के लिए ट्रामा सेंटर की सुविधा है जिला चिकित्सा के अधिकारियों का मानना है, कि अस्पताल खुलने के बाद मरीजों को दिल्ली व अन्य जगह पर नहीं जाना पड़ेगा।

LIVE TV