30 पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की साजिश का वीडियो जारी, उपद्रवियों की तलाश शुरू

REPORT:-LOKESH TONDON/MEERUT

सीएए के विरोध में 20 दिसम्बर को मेरठ में उपद्रवियों ने शहर को हिंसा की आग में झोंक दिया था। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने 30 पुलिसकर्मियों को एक बिल्डिंग में बंद कर कर जिंदा जलाने की कोशिश की। पुलिस की सूझबूझ और दिलेरी से इन पुलिसकर्मियों को बाहर निकाल लिया गया। जिसके बाद अब हिंसा से जुड़े वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं ।

मेरठ पुलिस ने दो वीडियो जारी किए हैं इन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उपद्रव के दौरान एक बिल्डिंग के बाहर आग लगाने की कोशिश की गई। आपको बता दें कि इस बिल्डिंग में 30 पुलिसकर्मियों को आक्रोशित भीड़ ने कैद कर दिया था।

वायरल वीडियो

जिसके बाद बिल्डिंग के बाहर आग लगा दी गई यानी साजिश पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की थी। पुलिस जांच में यह दो वीडियो सामने आए हैं जिसे मेरठ पुलिस ने जारी किया है और अब उन उपद्रवियों की तलाश की जा रही है, जिन्होंने इस करतूत को अंजाम दिया था।

गन्ना घटतौली को लेकर तौल लिपिकों का हंगामा, मौके पर पहुंचे GM से हुई धक्का-मुक्की

आपको बता दे मेरठ में कई इलाकों में सीएए के विरोध में हिंसक भीड़ ने उपद्रव किया इस मामले में अब तक 13 मुकदमें दर्ज किए गए हैं जिसमें करीब 148 लोग नामजद और 500 से ज्यादा लोग अज्ञात हैं । पुलिस ने उपद्रव में शामिल लोगों के फोटो और वीडियो के आधार पर शिनाख्त की है। जिनके पोस्टर भी शहर में चस्पा कर दिए गए हैं।

LIVE TV