3 केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन

लगातार 7वें दिन भी जारी है। इस बीच बीच बुधवार को टीकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर के साथ दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर हजारों किसान धरने पर बैठे हुए हैं। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसानों ने सुबह बैरिकेड तोड़ दिया। इसके बाद वह सुबह बैठकर धूप सेकते रहे।

किसानों के लगातार जारी प्रदर्शन के बीच बुधवार को ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गयी। जारी की गयी इस ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार टीकरी बॉर्डर, झरोदा बॉर्डर और झटीकरा बॉर्डर फिलहाल बंद कर दिये गये। सिर्फ दुपहिया वाहनों के लिए बाड़ूसयार बॉर्डर ट्रैफिक के लिए खोला गया। वहीं किसानों के प्रदर्शन के चलते ही चिल्ला बॉर्डर और नोएडा लिंक रोड को भी बंद करने का फैसला ट्रैफिक को ध्यान में रखते लिया गया है। इसी के साथ बताया गया है कि नोएडा से दिल्ली तक जाने वाले लोग नेशनल हाईवे-24 और डीएनडी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

LIVE TV