3 महीने की गर्भवती महिला और उसके पति की पिटाई का वीडियो आया सामने

महाराष्ट्र में सतारा के पलसावड़े में एक व्यक्ति व उसकी पत्नी ने वन मजदूर स्थानांतरण विवाद को लेकर एक 3 महीने की गर्भवती महिला (वन रेंजर) की कथित तौर पर पिटाई कर दी। जिसके बाद उन्हें गिरफ़्तार किया गया। आरोपी व्यक्ति पूर्व सरपंच व स्थानीय वन समिति का सदस्य है। वहीं इस घटना पर महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने एसपी सतारा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने आरोपियों के ख़िलाफ सख़्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।

मामलें में पीड़िता सिंधु सनप ने बताया कि 3 महीने पहले मैंने वहां ज्वाइन किया है, मेरी ज्वाइनिंग के बाद से वे (पूर्व सरपंच) मुझे धमकी देते थे, मुझसे पैसे मांगते थे। काम से लौटते समय (कल- 19 जनवरी), उन्होंने मेरे साथ मारपीट की, मेरे पति को चप्पलों से पीटा।

वहीं इस मामले में राज्य महिला आयोग ने एसपी सतारा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने आरोपियों के ख़िलाफ सख़्त कार्रवाई के भी निर्देश दिया है। वहीं पीड़िता फोरेस्ट रेंजर सिंधु सनप ने पत्रकारों से बातचीत की। सिंधु ने बताया कि 3 महीने पहले मैंने वहां (पलसावड़े) ज्वाइन किया है, मेरी ज्वाइनिंग के बाद से वे (पूर्व सरपंच) मुझे धमकी देते थे, मुझसे पैसे मांगते थे। काम से लौटते समय बुधवार को उन्होंने मेरे साथ मारपीट की, मेरे पति को चप्पलों से पीटा।

LIVE TV