3 पहिए की इस बाइक की कीमत है 20 लाख

l_Untitled-1460214503एजेन्सी/कनाडा की मोटरसाइकिल कंपनी कैन-एम (Can-Am) ने हाल ही में एक नई बाइक बनाई है। इस बाइक की खासियत इसके तीन पहिये हैं। स्‍पाइडर आरटी लिमिटेड नाम की इस बाइक को अमेरिका में एक स्‍थानीय ऑटो शो में प्रदर्शित किया किया था।

स्‍पाइडर आरटी की खासियत

  1. इस बाइक में इन-लाइन 3 सिलिंडर्स
  2. लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है
  3. बाइक में 2 हैलोजन हेडलैम्प्स लगाए गए हैं
  4. डिजिटल स्पीडोमीटर ऑडोमीटर ट्रिप मीटर ऑडियो सिस्टम भी लगाया गया है।

कैन-ऐम नाम की कंपनी ने लंबे सफर के दौरान बाइकर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया है। कैन-ऐम की यह ट्राइसाइकल काफी आकर्षक नजर आती है। इसकी लंबाई 2667मिमी, चौड़ाई 1572मिमी, ऊंचाई 1510मिमी, ग्राउंड क्लियरेंस 115मिमी और वीलबेस 1715मिमी है। इस वीइकल की सीट 772मिमी ऊंची है।

स्पाइडर आरटी लिमिटेड में रॉटैक्स1330 एसीई इन-लाइन 3 सिलिंडर्स, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है। इस इंजन से अधिकतम 115 हॉर्स पावर तक की ताकत और 130एनएम तक टॉर्क जेनरेट हो सकता है।

स्पाइडर आरटी लिमिटेड की स्टोरेज क्षमता 155 लीटर है। इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 26 लीटर है। टूरिंग के दीवानों के लिए यह वीइकल वरदान की तरह है। अमेरिका में स्पाइडर आरटी लिमिटेड की कीमत 30,949 डॉलर (लगभग 20 लाख रुपये) है।

LIVE TV