3 करोड़ के पार हुए Chingari ऐप्स के डाउनलोड्स, आ गये यह खास फिल्टर

देशी शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप Chingari को अभी तक 3 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। बीते दिनों चीन बहिष्कार के बीच जिस तरह से टिकटॉक ऐप बैन हुआ उसके बाद इंडियन ऐप चिंगारी खासा पॉप्युलर होकर सामने आया। मौजूदा समय में महज 3 माह के भीतर ही ऐप को 3 करोड़ से ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। इसी के साथ अब इस खास मौके पर ऐप की ओर से काई ऑग्युमेंटेड रियलिटी फिल्टर(AR Filter) लॉन्च किये गये हैं। कंपनी को आशा है कि नए फिल्टर के बाद अब यूजर्स इस ऐप को पहले से और भी बेहतर पाएंगे।

चिंगारी ऐप की ओर से मीडिया को दी गयी जानकारी में बताया गया कि इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग 18 से 35 वर्ष के बीच के हैं। यह ऐप कई भारतीय भाषाओं उदाहरण के तौर पर बांग्ला, गुजराती, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, मराठी, तेलगू, उड़िया, तमिल में उपलब्ध है। इसी के साथ ऐप को अंग्रेजी और स्पैनिश सपॉर्ट भी मिल रहा है।

टिकटॉक के बैन होने के बाद ही चिंगारी को विशेष लोकप्रियता हासिल हुई है। टिकटॉक के बैन होने के बाद इस ऐप को 24 घंटे के भीतर 35 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया।

LIVE TV