27 साल साथ रहने के बाद अलग हुए बिल गेट्स और मेलिंडा, कहा – अब साथ नहीं रह सकते

माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा ने 27 सालों के लंबे साथ को खत्म करने का फैसला किया है। बिल गेट्स और मेलिंडा ने तलाक की घोषणा की है। दोनों ने अपने बयान में कहा कि वह अब आने वाले वक्त में साथ नहीं चल सकते।

बिल गेट्स औऱ मेलिंडा ने इसे लेकर साझा बयान जारी किया है। बिल गेट्स ने ट्विटर पर इस बयान को शेयर किया है जिसमें लिखा है, लंबी बातचीत और अपने रिश्ते पर काम करने के बाद हमने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला लिया है। बीते 27 साल में अपने तीन अतुल्य बच्चों को पालकर बड़ा किया। हमने एक फाउंडेशन भी बनाया जो दुनियाभर के लोगों के स्वस्थ और अच्छे जीवन के लिए काम करती है। हम इस मिशन के लिए आगे भी एक साथ काम करेंगे। हालांकि हमें अब लगता है कि आने वाले समय में हम बतौर पति पत्नी साथ नहीं रह पाएंगे। इसलिए हम नया जीवन शुरु करने जा रहे हैं। ऐसे में लोगों से हमारे परिवार के लिए स्पेस और प्रिवेशी की अपेक्षा है।

ज्ञात हो कि बिल गेट्स और मेलिंडा की शादी 1994 में हुई थी। उनकी पहली मुलाकात 1987 में हुई थी। 27 साल के लंबे समय तक साथ चलने के बाद दोनों ने अचानक ही यह घोषणा की है।

LIVE TV