27 दिसंबर को शुरू होगा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव, हिमाचल का दल करेगा…

रिपोर्ट- अमर सदाना छत्तीसगढ़

रायपुरः राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 27 दिसंबर को रायपुर में प्रारंभ होगा। तीन दिन तक चलने वाले महोत्सव में राहुल गांधी भी शरीक होंगे। वे रायपुर में डेढ़ घंटे रहेंगे। राहुल के दौरा कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार 27 दिसंबर को सुबह नौ बजे राहुल दिल्ली से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

माना विमानतल पहुंचने के बाद 10 बजे साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे, जहां तीन दिनी राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आगाज होगा। 11.20 बजे राहुल साइंस कॉलेज मैदान से माना विमानतल के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि आदिवासी नृत्य महोत्सव में राहुल का आना तय हो गया है।

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत अपने निवास स्थान पर पत्रकारवार्ता लेकर जानकारी दिए बताया गया कि 2019 का राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमे दर्जन भर से ज्यादा प्रदेशो के कला संस्कृति का छठा देखने को मिलेगी ।

छत्तीसगढ़ के चुनिंदा 150 कलाकार देंगे प्रस्तुति

विवाह एवं अन्य संस्कार, पारंपरिक त्योहार एवं अनुष्ठान, फसल कटाई व कृषि तथा अन्य पारंपरिक विधाओं पर नृत्य प्रतियोगिताएं होंगी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के 150 कलाकार प्रस्तुति देंगे। बस्तर के गोड़ी नृत्य, हल्बी डांस, बस्तर दशहरा में पेश होने वाले नृत्य, मुरिया डांस, आगा देवता समेत अन्य तरह की प्रस्तुति बस्तर अंचल के कलाकार देंगे। सरगुजा से कर्मा, ददरिया, सरगुजिया नृत्य समेत कई विधा में रोज अलग-अलग समय पर प्रस्तुति देंगे।

घुरई नृत्य पेश करेगा हिमाचल का दल

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश से दल बुधवार को रायपुर पहुंच चुके हैं। दल में दल प्रमुख प्यारेलाल किन्नौर सहित 20 सदस्य शामिल हैं। ये घुरई नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इनके पूर्व उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश के लोक कलाकार रायपुर पहुंचे। उत्तराखंड के कलाकार झांझी नृत्य, और अरुणाचल के रेह नृत्य की प्रस्तुति होगी। इन कलाकारों ने बताया कि छत्तीसगढ़ पहुंचकर उन्हें अपने घर जैसा माहौल मिला है। अपनेपन का अहसास हुआ।

LIVE TV