26 साल के लंबे ब्रेक के बाद Yezdi की वापसी, लान्च की तीन Bike

26 साल के लंबे ब्रेक के बाद Yezdi Bike ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। Mahindra Group की कंपनी Classic Legends ने गुरुवार को एडवेंचर बाइक्स लॉन्च की है। कंपनी ने Yezdi Adventure, Yezdi Scrambler और Yezdi Roadster मॉडल लॉन्च किए हैं। Yezdi Adventure को लॉन्ग ड्राइव और एडवेंचर ट्रैवल के हिसाब से डिजाइन किया गया है। बता दें कि ये बाइक दिखने में लगभग Royal Enfiled की Himalayan जैसी ही है।

तीनों बाइक्स में से Yezdi Adventure और Yezdi Scrambler में स्पोक व्हील आते हैं। जबकि Yezdi Roadster में कंपनी ने एलॉय व्हील दिए हैं। तीनों बाइक्स में उनके उपयोग के हिसाब से अलग-अलग तरह की हैंडलिंग और सस्पेंशन दी गई है।

Yezdi Bikes के तीनों मॉडल में 334cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। लेकिन ये अलग-अलग मोटरसाइकिल में अलग-अलग पॉवर जेनरेट करते हैं। एडवेंचर में ये 30.2 PS की मैक्स पॉवर और 29.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें टॉर्क राइजिंग कर्व में मिलता है। वहीं स्क्रैम्बलर में ये 29.1 PS की मैक्स पॉवर और 28.2 Nm का पीक टॉर्क देता है। इसमें टॉर्क पूरी तरह फ्लैट रहता है। जबकि Roadster में यही इंजन 29.7 PS की मैक्स पॉवर और 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

बाइक की लॉन्च से पहले महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने बीते जमाने की इस मशहूर बाइक के शोरूम की फोटो भी शेयर की. साथ में लिखा, ‘‘लंबे समय से खोए भाई वापस मिले…’

LIVE TV