मुठभेड़ में 25 हजार ईनामी बदमाश गिरफ्तार, घायल हुआ पुलिसकर्मी

रिपोर्ट- नीरज कुमार

सहारनपुर। सहारनपुर के नये एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल इन दिनों अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रहे है। जिसके चलते एसएसपी के निर्देश पर सर्विलांस टीम और थाना चिलकाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश धर्मेन्द्र को गिरफ्तार किया है। जबकि बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गये बदमाश के पास से 32 बोर की पिस्टल बरामद हुई है। मुठभेड़ में इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है वहीं बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली लगने से एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है।

बदमाश

आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को सर्विलांस प्रभारी मुबारिक हसन को मुखबिर की सटीक सूचना मिली कि 25 हजार का इनामी बदमाश धर्मेन्द्र लूट करने के इरादे से अपने साथियों के साथ सहारनपुर आ रहा है। सूचना मिलते ही सर्विलांस टीम और चिलकाना पुलिस ने चैकिंग संयुक्त रूप से चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान बाइक पर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो अभियुक्तो ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसमे कांस्टेबल मनोज चौहान घायल हो गया।

घायल होने के भी बाद कांस्टेबल मनोज ने साहस करते हुये बदमाशों पर फायर कर दिया और बाइक पर पीछे बैठे इनामी धर्मेन्द्र के पैर में गोली लग गई। गोली लगने से धर्मेंद्र वहीं गिर गया जबकि उसका साथी बाइक लेकर फरार हो गया।

यह भी पढ़े: मौसम विभाग की चेतावनी, पांच दिन रहे सावधान… आ सकता है सैलाब!

एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंग ने बताया कि इनामी बदमाश धर्मेन्द्र इतना शातिर है कि वर्ष 2012 में  थाना सरसावा इलाके में परिजनों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी। बल्कि उसकी पहचान अपने रूप में करा कर पुलिस से बचने के लिये अपने को मृत दिखा दिया था । इसके इस षड्यंत्र में इसकी पत्नी भी शमिल रही थी। मामले का खुलासा हुआ तो जिसके चलते तत्कालीन  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 16 मार्च 2015 को अभियुक्त पर इनाम घोषित किया गया था। तभी से पुलिस धर्मेंद्र की तलाश कर रही थी ।

LIVE TV