श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार का इनाम घोषित, अग्रिम जमानत के लिए खटखटा सकते है इलाहाबाद HC का दरवाजा

यूपी के नोएडा के ‘गालीबाज’ नेता श्रीकांत त्यागी गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की फिराक में नज़र आ रहै है, मिल रही जानकारी के अनुसार श्रीकांत त्यागी इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल करने की तैयारी कर रहा है। एडीजी एलओ प्रशांत कुमार के मुताबिक घटना के बाद सामुदायिक सुरक्षा में लगे एक सब-इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल को भी बर्खास्त कर दिया गया है. पीड़िता को दो पीएसओ से नवाजा गया।

श्रीकांत त्यागी के खिलाफ अब तक की पुलिस कार्रवाई पुलिस ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रविवार को ओमेक्स ग्रैंड सोसाइटी में घुसने वाले सात लोगों को अलग-अलग लाइन में गिरफ्तार किया गया.प्रशासन ने ओमेक्स ग्रैंड सोसाइटी स्थित श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर अवैध कब्जेदारों को बुलडोजर से खदेड़ दिया।

नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने श्रीकांत त्यागी को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की. नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी को पकड़ने के लिए 10 टीमों का गठन किया। तीन टीमों को उत्तराखंड भेजा गया है, लखनऊ में कुछ जगहों पर छापेमारी भी की गई है. श्रीकांत त्यागी को पकड़ने के लिए नोएडा पुलिस की टीम देश के अलग-अलग राज्यों में गई थी।

श्रीकांत त्यागी मामले में अब तक कुल छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है, उस इलाके के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है।एक इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल को भी बर्खास्त कर दिया गया है। श्रीकांत त्यागी उत्तराखंड में हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच स्थित थे।

10 बार श्रीकांत त्यागी ने फोन काट दिया। पुलिस श्रीकांत त्यागी के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। सूरजपुर कोर्ट ने श्रीकांत त्यागी की सरेंडर अर्जी पर तुरंत सुनवाई करने से किया इनकार कोर्ट ने श्रीकांत त्यागी को 10 अगस्त तक का समय दिया है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि यूपी पुलिस ने अभी तक उत्तराखंड पुलिस से संपर्क नहीं किया है। संपर्क करने पर उत्तराखंड पुलिस हर संभव मदद करेगी।

LIVE TV