25 युवतियों ने मिलकर किया उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ, लड़कियों को आगे करना मुख्य उद्देश्य

REPORT – BALWANT RAWAT

टिहरी। विकासखण्ड थौलधार के ग्राम पंचायत बेरगनी  में अनुसूचित जाति की 25 युवतियों हेतु जिला उद्योग केन्द्र, नरेन्द्र नगर टि0ग0 के तत्वाधान में राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान  द्वारा आयोजित तीन साप्ताहिक खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बेरगणी संदीप रावत, विशिष्ट अतिथि कवि एवं लेखक सोमवारी लाल सकलानी निशान्त,  क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुरेश गुंसाई ने संयुक्त रूप से किया।

 टिहरी

इस अवसर पर युवा ग्राम प्रधान संदीप रावत ने संस्था का आभार जताते हुये कहा कि इस प्रकार के उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं व पुरूषों के लिए मील का पत्थर साबित होंगे ऐसे कार्यक्रम के लिए हम सदैव सहयोग करेंगे। इस मौके पर सहयोगी संस्था समृद्ध मिशन सोसाइटी के सचिव सुभाष सकलानी ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है लड़कियों को आगे रखना।

जालौन में भीषण ठंड के चलते हेड कांस्टेबल की मौत, अधिकारियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बेरगणी गांव के 25 अनुसूचित जाति की ग्रामीण युवतियों एवं युवकों को स्वरोजगार से जोड़ना है ताकि वे  अपने लिए आय का जरिया बना सकें और अन्य लोगों के लिए स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार के नये अवसर खुल सके। उन्होने ने कहा यह प्रशिक्षण 20 जनवरी 2020 तक चलेगा जिसमें अनुसूचित जाति की 25 ग्रामीण युवतियों को अचार बनाना, मुरब्बा बनाना, जैम-चटनी बनाना, जूस निकालना, सौस आदि बनाना सिखाया जायेगा साथ ही प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।

 

LIVE TV