25 करोड़ की ठगी में जेल गया लखनऊ का महाठग

लखनऊ के महाठगलखनऊ। धन दोगुना करने के नाम पर 25 करोड़ की ठगी करने में आरोपित लखनऊ के महाठग की नाटकीय गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया। इटावा, आगरा और टूंडला के 24 से अधिक लोग एफडी, आरडी आदि की प्रति लेकर थाना दक्षिण पहुंचे। ठग कंपनी ने राजस्थान में भी कई लोगों से ठगी की है।

लखनऊ सिटी कोतवाली के मुहल्ला साहबगंज निवासी गौरव शंकर के अपहरण और फिरौती मांगने की सूचना पर सोमवार दोपहर पुलिस ने शहर के गर्ग होटल में दबिश देकर गौरव समेत छह लोगों को हिरासत में लिया था। पूछताछ में मामला करोड़ों की ठगी का निकला। गौरव शंकर ने चिट फंड कंपनी के जरिए जनता से करोड़ों रुपये जमा कराए और फिर कंपनी बंद कर दी। इसका एक मुकदमा आगरा के हरीपर्वत और दूसरा यहां दक्षिण थाने में गौरव शंकर के खिलाफ दर्ज हुआ था।

13 निजी मेडिकल कॉलेज व 23 डेंटल कॉलेज की फीस निर्धारित

मंगलवार सुबह उसकी गिरफ्तारी की खबर फैली, तो आगरा, इटावा और टूंडला से 24 से अधिक लोग एफडी, आरडी और एमआइएस की प्रति लेकर थाना दक्षिण पहुंच गए। एसओ देवेंद्र शंकर पांडे ने इन सभी से प्रार्थना पत्र ले लिए हैं, जिन्हें विवेचना में शामिल किया जाएगा। एसओ ने बताया कि गौरव पूरी सेटिंग के तहत फीरोजाबाद आया था। जिनका पैसा हड़पा गया है, वे लोग उसे साहबगंज क्षेत्र से लाए थे, लेकिन उसकी पत्नी ने गोसाईंगंज थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। उधर, लखनऊ के गोसाईंगंज थाने से अजय कुमार राय मंगलवार को फीरोजाबाद आए और अपहरण के मुकदमे की छानबीन की।

पिता की हत्या के आरोप में बेटा 2 साथियों सहित गिरफ्तार

ये लोग थे नामजद

गौरव की पत्नी हनी ने फीरोजाबाद के गौरव जैन, सफल गुप्ता, चिराग, भानु प्रताप, कृष्ण कुमार, एसपी वर्मा समेत सात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को बताया कि उसके पति को फीरोजाबाद के होटल गर्ग के कमरा संख्या चार में रखा गया है। होटल से ही अपहर्ताओं ने दो करोड़ की फिरौती मांगी है। जिस पर पुलिस ने दबिश दी थी और महाठगी से पर्दा उठा।

LIVE TV