24 घंटे में आए कोरोना के 28701 नए मामले, मरीजो का आकड़ा पहुंचा 9लाख से करीब…

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,701 नए मामले सामने आए और 500 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,78,254 है, जिसमें 3,01,609 सक्रिय मामले हैं। साथ ही अभी तक 5,53,471 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अभी तक 23,174 कोरोना मरोजी की मौत हो चुकी है।

स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी
इस बीच मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में अब तक कुल 8,78,254 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 5,53,471 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 23,174 लोगों की मौत हो चुकी है। इस प्रकार देखें तो रिकवरी रेट अच्छा है जो 63 फीसदी से अधिक है। यह सकारात्मक संकेत है। दूसरे, कोरोना संक्रमण की रोजाना की वृद्धि दर भी 3.4 के करीब स्थिर बनी हुई है।

महाराष्ट्र और तमिलनाडु में स्थिति बेकाबू
महाराष्ट्र और तमिलनाडु में करोना की गंभीर स्थिति बनी हुई है। रविवार के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 246600 कोरोना संक्रमित हुए हैं। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु और तीसरे नंबर पर दिल्ली है। तमिलनाडु में 134226 तथा दिल्ली में 110921 लोग संक्रमित हुए हैं। सिर्फ तीन ही राज्य हैं जहां कोरोना रोगियों की संख्या एक लाख से पार पहुंची है।

LIVE TV