24 को होगा “सफारी पार्क” का आधा-अधूरा उद्घाटन, देखें क्या होगा रोचक

इटावा: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट “सफारी पार्क” को आखिरकार हरी झंडी तो मिली लेकिन इतने साल बाद भी यह सपना अधूरा रह गया है। दरअसल , फिलहाल सिर्फ अंतेलोपे सफारी, भालू सफारी और हिरण सफारी का शुभारंभ किया जा रहा है।

24 नवंबर को शुरू होने वाली लायन सफारी का उद्घाटन प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह एवं अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष, सांसद रामशंकर कठेरिया करेंगे। लायन सफारी के निदेशक वी के सिंह ने बताया कि फिलहाल सफारी में 5 सफारी में से ऐंटीलोप (मृग सफारी) भालू सफारी, और हिरण सफारी को खोला जा रहा है।

लायन सफारी अभी तक कुछ मानकों को पूरा न करने के चलते नहीं खुल पा रही है। इसको चालू करने के लिए कुछ अतिरिक्त शेरो की मांग की गई है। संभावना है कि फरवरी से लायन और लेपर्ड सफारी भी शुरू हो जाएगी।

टिकट दर
200 रुपये के टिकट में चार घंटे तक ले सकते है सफारी के मज़े,

12 साल से ऊपर 200 ₹,
5-12 साल तक 100 ₹,
5 साल तक के एवं दिव्यांग जन फ्री,
वही सफारी में बने 3 डी थियेटर के लिए देने होंगे 150 ₹

LIVE TV