23 मई को परिणाम आते ही गठबंधन का आरोप-प्रत्यारोप होगा खत्म-योगी

पांच चरण के चुनावों में एक बार फिर मोदी सरकार है। 23 मई को परिणाम आते ही गठबंधन में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो जाएगा। बुआ कहेंगी कि बबुआ गुंडों का सरताज तो बबुआ कहेगा बुआ भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति। हालात देखकर ऐसा लग रहा कि उत्तर प्रदेश में सतर्कता के लिए एडवाइजरी जारी न करनी पड़ जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यह तंज गठबंधन पर भानपुर के बैड़ा माता समय मंदिर परिसर में चुनावी सभा के दौरान प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कसे हैं। भाजपा सांसद व प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे मुख्यमंत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

कहा कि गरीबों के लिए चलाई गईं योजनाएं कांग्रेस, सपा और बसपा के शासनकाल के घाव को भरने के लिए मरहम है। इसीलिए चारों ओर एक बार फिर मोदी सरकार की गूंज है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को वैश्विक सम्मान दिलाया है। 21 जून को विश्व योग दिवस तथा कुंभ को वैश्विक मान्यता मिली है।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में मोदी की आज महारैली…

शौर्य और पराक्रम का परचम दुनिया में लहरा रहा है। ओसामा बिन लादेन की तरह ही वैश्विक आतंकी अजहर मसूद की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को ही जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी एक भी आतंकी वारदात नहीं हुईं जबकि अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, रामपुर, लखनऊ आदि में आतंकी हमले बसपा सरकार में हुए हैं।

पांच साल केंद्र और दो साल में प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को आवास, बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन, शौचालय, 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान योजना का लाभ देने में जाति और धर्म नहीं देखा गया। सबका साथ सबका विकास के तहत हर तबके को योजनाओं से लाभ हुआ है। ऐसे में जातिवादी गठबंधन का जवाब जनता देगी।

आ और बबुआ भी 23 मई के परिणाम के बाद एक-दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में जनसभा होने से किसानों को रिझाने की कोशिश भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा-बसपा के शासन में गेहूं का दाम कभी भी एक हजार रुपये नहीं हुआ जबकि आज गेहूं बेचने के 48 घंटे के अंदर किसानों के खाते में 1860 रुपये पहुंच रहे हैं। यानी दलाली खत्म हो गई है।

बांदा में शार्टसर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

केसीसी पर लोन का पांच साल तक ब्याज नहीं और चुनाव बाद सम्मान निधि के लिए पांच एकड़ की सीमा भी खत्म कर दी जाएगी। सीएम योगी ने मुंडेरवा चीनी मिल समेत एम्स, फर्टीलाइजर आदि शुरू होने का जिक्र किया। कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के कार्यकाल में गरीबों को अपनी छत नसीब नहीं हुई।

योगी ने कहा कि भाजपा ने गरीबों को आवास दिया है

योगी ने कहा कि भाजपा ने गरीबों को आवास दिया लेकिन बहन जी ने गरीबों की जगह अपना बंगला बनवाया तो बबुआ सरकारी आवास का टोटी तक उखाड़ ले गए।

योजनाओं के साथ साथ मुख्यमंत्री ने सांसद हरीश द्विवेदी के कार्यकाल में मुंडेरवा चीनी मिल, मेडिकल कॉलेज, ऑडिटोरियम, सड़कों और अन्य विकास योजनाओं का उल्लेख कर पक्ष में वोट की अपील की। कहा कि आप का एक एक वोट प्रधानमंत्री को मिलेगा। हरीश ने बस्ती को नई पहचान दिलाई है। आप लोग भारी मतों से विजयी बनाएं।

इनकी भी रही उपस्थिति
प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल, देवेंद्र प्रताप सिंह, पवन कसौधन, राम सिंगार ओझा, राजेंद्र नाथ तिवारी, विधायक दयाराम चौधरी, संजय प्रताप जायसवाल, रवि सोनकर, संगीता जायसवाल, प्रेम सागर तिवारी, अज्जू हिंदुस्थानी, सत्येंद्र सिंह भोलू, नितेश शर्मा, वैभव पांडेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

 

 

LIVE TV