23 फीसदी की दर से बढ़ा स्मार्टफोन बाजार

smartphone-market_57243f5a9fb62एजेंसी/ नई दिल्ली : हाल ही में भारतीय बाजार को दर्शाते हुए एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसमे यह बात सामने आई है कि देश का स्मार्टफोन बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है. इस दौरान ही यह भी सुनने को मिला है कि देश का स्मार्टफोन बाजार 2016 की पहली तिमाही के दौरान 23 फीसदी की दर से बढ़ते हुए देखा गया है. जबकि इसके साथ ही यह भी देखने को मिला है कि इतनी तेजी से बढ़ने के साथ ही देश का स्मार्टफोन बाजार अमेरिका को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुँच गया है.

इस मामले में अनुसंधान फर्म काउंटरप्वाइंट ने एक रिपोर्ट पेश की है जिसमे यह बताया गया है कि आलोच्य तिमाही के दौरान ही मोबाइल बाजार में वैश्विक वृद्धि स्थिर देखी गई है. इस रिपोर्ट से ही यह बात भी सामने आई है कि उपयोक्ताओं की संख्या को ध्यान में रखा जाए तो भारत दूसरे स्थान पर बहुत ही मजबूती के साथ पहुंचा है.

इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि देश में स्मार्टफोन की मांग में भी काफी मजबूती देखने को मिली है. कहा जा रहा है कि भारत को अगला चीन बनने में अधिक समय नहीं लगने वाला है.

LIVE TV