22 मार्च को ISIS के आतंकी हमले के बाद ब्रसेल्स एयपोर्ट से विमान ने भरी पहली उड़ान

एजेन्सी/  

A Brussels Airlines plane takes off at Brussels Airport, in Zaventem, Belgium, Sunday, April 3, 2016. Under extra security, three Brussels Airlines flights, the first for Faro in Portugal, were scheduled to leave Sunday from an airport that used to handle about 600 flights a day. (AP Photo/Geert Vanden Wijngaert)

ब्रसेल्स: ब्रसेल्स स्थित हवाई अड्डे से ब्रसेल्स एयरलाइंस के विमान ने पुर्तगाली शहर फारो के लिए रविवार को उड़ान भरी। 22 मार्च को आईएसआईएस द्वारा किए गए आतंकवादी हमले के बाद यह पहली उड़ान है। हवाईअड्डे से कुल तीन विमानों ने उड़ान भरी। पहली उड़ान के दौरान सरकारी अधिकारियों ने हवाईअड्डे पर कुछ पल का मौन रखा और फिर काम-काज शुरू होने की खुशी में तालियां बजायीं।

पिछले महीने की 22 तारीख को रवानगी कक्ष के पास दो व्यक्तियों ने खुद को बम से उड़ा लिया था, जिसके बाद इस अहम हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया था। बेल्जियम की राजधानी में मेट्रो स्टेशन पर भी विस्फोट हुआ था। इन हमलों में कुल 32 लोगों की जान चली गयी थी। यूरोप के अहम केंद्र पर हमले से देश सकते में आ गया था।

ब्रसेल्स हवाई अड्डे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरनॉड फिस्ट ने कल कहा था कि फेरो, एथेंस और ट्यूरिन के लिए तीन यात्री विमानों की सांकेतिक उड़ान के साथ सेवाओं को आंशिक रूप से फिर से शुरू किया जायेगा। हालांकि यात्रियों को कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ रहा है और उन्हें रवानगी से तीन घंटे पहले हवाईअड्डे पर पहुंचने के लिए कहा गया है।

सबसे बड़े बदलाव के तहत टिकट के साथ पहचान दस्तावेज रखने वाले यात्रियों को ही रवानगी कक्ष तक पहुंचने की इजाजत दी जा रही है और यात्रियों के सामान की जांच भी की जा रही है। 

LIVE TV