2019 की बहुचर्चित शादी 2021 में यूं होने जा रही है खत्म, एक फिल्म की शूटिंग और बदल गया सब

नुसरत जहां और निखिल जैन शादी के 2 साल बाद ही एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। दोनों ने ही एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नुसरत ने इंटर रिलीजन शादी की वजह से अपनी शादी को अवैध बताया, तो वही निखिल ने कहा मामला अभी भी अदालत में है और ऐसे में वह कुछ नहीं कह सकते।

साल 2019 की थी चर्चित शादी

नुसरत जहां और बिजनसमैन निखिल जैन की शादी साल 2019 की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को डेट किया। शादी की रस्में तुर्की में हुईं जहां परिवार और दोस्त ही मौजूद रहे। बाद में कपल ने कोलकाता में एक रिसेप्शन का आयोजन किया। इस रिसेप्शन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची थीं।

निखिल जैन ने भी लगाई थी अलग होने पर मुहर

हाल ही में नुसरत जहां ने निखिल जैन से अलग होने की बात कही थी। जिसके बाद निखिल ने भी इस बात पर मुहर लगाई थी। निखिल ने उन आरोपों को सिरे से खारिज किया जिसमें नुसरत ने कहा था कि उनकी वस्तुओं और पैसों का दुरुपयोग हो रहा था। उन्होंने कहा कि नुसरत 5 नवंबर 2020 को ही बैग में कीमती सामान लेकर उनके फ्लैट से चली गई थीं।

निखिल जैन ने बताया कि 8 मार्च 2021 को मुझे मजबूरन उनके खिलाफ अलीपुर के सिविल कोर्ट में हमारी शादी को रद्द करने का केस दाखिल करना पड़ा। शादी के बाद नुसरत होम लोन के भारी ब्याज के बोझ तले दबी हुई थीं। शादी के बाद निखिल ने ब्याज के बोझ से निपटने में उनकी मदद भी की थी। निखिल ने कहा कि मैनें ये समझकर पारिवारिक खातों से पैसा भेजा था कि जब उनका पास पैसा होगा तो वह मुझे वापस कर देंगी। निखिल ने आगे बताया कि उनके खाते में जो भी पैसे मेरे खाते में भेजे गये वह उसी की किस्त थी।

इतना ही नहीं निखिल जैन ने कहा कि नुसरत को अभी भी बड़ी राशि वापस करनी है। उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप अपमानजनक और असत्य हैं। निखिल ने बताया कि उन्होंने नुसरत से कई बार कहा कि शादी का पंजीकरण करवा लिया जाए लेकिन वह नहीं मानी। फिर धीरे-धीरे कर उनका रवैया बदल गया औऱ बात यहां तक पहुंची। निखिल ने कहा कि यह सब एक फिल्म की शूटिंग के बाद हुआ।

LIVE TV