जल्द देखने को मिलेंगे 20 रूपए के नए नोट

20 रूपए के नए नोटनई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) जल्द ही 20 रूपए के नए नोटों की छपाई शुरू करने वाला है। 20 रूपए के नए नोट की छपाई से सम्बंधित सभी जानकारी आरबीआई ने ट्वीट कर लोगों को दी। इससे पहले आरबीआई ने लोगों के लिए ट्रांजैक्शंस को आसान करने के मकसद से 200 रूपए के नोट जारी करने की बात कही थी।

खत्म होगी छुट्टे पैसों की दिक्कत, RBI ला रही 200 रुपए का नया नोट

ख़बरों के मुताबिक 20 रुपये के नए नोट महात्मा गांधी सीरीज 2005 के होंगे। इन नोटों की डिजाईन मौजूदा चलन वाले 20 रुपये के नोटों की तरह ही होगी।

आरबीआई ने गुरुवार को कहा कि नए नोटों के नंबर पैनल पर इनसेट में ‘S’ लिखा होगा और सभी नए नोटों पर गवर्नर उर्जित आर पटेल का हस्ताक्षर होगा।

सरकार ने दिया गोल्डन चांस, 20 जुलाई तक जमा होंगे 500-1000 के पुराने नोट

आरबीआई के मुताबिक दोनों नंबर पैनलों पर इनसेट में ‘S’ लिखा होगा।

बंद हो जाएंगे पुराने 20 रुपये नोट?

इस प्रश्न के जवाब में आरबीआई ने कहा कि बैंक की ओर से जारी किए गए सभी 20 रुपये के नोट वैध रहेंगे।

वहीँ 200 रूपए के नोट के पूछे जाने पर आरबीआई ने कहा कि सरकारी प्रिंटिंग प्रेस में इन नोटों की छपाई का काम चल रहा है। पहले इन नोटों को जुलाई में जारी किया जाना था, लेकिन अब इसमें कुछ देरी हो सकती है।

LIVE TV