20 जीबी 3G इंटरनेट महज 50 रुपये में

download (4)नई दिल्ली। अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए बीएसएनएल ने जबरदस्त स्कीम निकाली है। इस स्कीम के तहत महज एक इंटरनेट कनेक्शन से चार-चार यूजर कनेक्ट हो सकते हैं। कमाल की बात तो ये है कि वे बिना कनेक्शन भी इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि एक इंटरनेट कनेक्शन के साथ यूजर देश के अन्य हिस्से में बैठे दूसरे यूजर को भी इंटनेट कनेक्ट करवा सकता है। बीएसएनएल की सुविधा को लेने के लिए यूजर को ‘बीएसएनएल मोबाइल सेफ केयर पोर्टल’ पर सारी जानकारी उपलब्ध करानी होगी। यहां यूजर से चार मोबाइल यूजर्स के नंबर मांगे जाएंगे, जिन्हें वे अपने कनेक्शन के साथ कनेक्ट करना चाहते हैं। बस इसके बाद पांचों यूजर्स 3 जी स्पीड से एकसाथ इंटरनेट का मजा ले सकेंगे। इन सब का बिल मुख्य यूजर को देना पड़ेगा।

बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक रामशब्द यादव के मुताबिक सरकार 100 फीसदी लोगों के हाथ में इंटरनेट देना चाहती है, जिसके चलते ये प्लान जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।

ज्यादा बिल का नाम सुनकर आप परेशान हो सकते हैं कि लेकिन इस योजना में बीएसएनएल ने इसका भी समाधान दिया है। आमतौर पर आपको 1 जीबी इंटनेट के लिए 200 रुपए चुकाने पड़ते हैं। लेकिन इस स्कीम के तहत 5 जीबी डाटा वाला प्लान लेते हैं, तो हर यूजर को 100 रुपए खर्च करना पड़ेगा। ये तो कुछ भी नहीं, आप 50 रुपए प्रति महीने में भी इंटरनेट यूज कर सकते हैं और उसके लिए आपको 20 जीबी का प्लान लेना होगा।

LIVE TV