2 लाख की कीमत का गांजा पकड़ा पुलिस ने, 25 किलो गांजे की हो रही थी तस्करी !…

रिपोर्ट – सचिन

बागपत : जनपद की कोतवाली पुलिस को बड़ी क़ामयाबी हाथ लगी है | पुलिस ने मुख़बिर की सूचना पर 25 किलो गाँजे की ख़ेप पकड़ी है | जिसकी कीमत बाजार में 2 लाख से ज्यादा है |

दरअसल, बागपत कोतवाली पुलिस को मुख़बिर से सूचना मिली थी कि बागपत के रास्ते गाँजे की ख़ेप तस्करी कर लाई जा रही है | जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और चमरावल रोड से एक तस्कर से 25 किलो गाँजे को पकड़ लिया |

 

राजधानी का असुरक्षित है आलमबाग बस अड्डा ! कभी भी हो सकती बड़ी घटना …

 

तस्कर का नाम कल्लू है और गाज़ियाबाद जनपद के लोनी का रहने वाला है और लंबे समय से इस धंधे से जुड़ा है | पुलिस गिरफ़्त मे आये तस्कर की माने तो गाँजे को बिहार से तस्करी कर लाया जा रहा था|

और इसकी सप्लाई लोनी में ही होनी थी | फिलहाल पुलिस विभाग इस के गिरोह के बारे में पता लगाने में जुट गया और गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है |

 

LIVE TV