2 अप्रैल के आरोपियों से मिलने पहुंचा ये व्यक्ति, जेल प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

दो अप्रैल को आंदोलन के चलते जिले में हुए बवाल के मामले में जेल में बंद आरोपियों से मिलने के लिए गुरुवार सुबह गुजरात के बड़गांव से विधायक जिग्नेश मेवाणी जेल पहुंचे। जेल प्रशासन ने उन्हें इसकी अनुमति देने से इंकार कर दिया, जिसके चलते वे बैरंग लौट गए।

2 अप्रैल

गुजरात प्रांत के बड़गांव से कांग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवाणी गुरुवार सुबह अचानक जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां से उन्होंने पहले विश्व शांति मानव एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष आशु चौधरी व भीम आर्मी-2 के अमित शिवाजी से मुलाकात की।

इसके बाद जिग्नेश मेवाणी सभी लोगों के साथ जिला कारागार पहुंचे और जेल अफसरों से मिलकर दो अप्रैल के बवाल में जेल में बंद उपकार बावरा, विकास मेडियन, अर्जुन व इरशाद चौधरी से मिलने की बात कही। बवाल के आरोपियों से मिलने के लिए जिग्नेश जैसे ही जिला कारागार के मुख्य गेट पर पहुंचे, जेल अफसरों ने उनकी मुलाकात कराने से इंकार कर दिया।

5 घंटे के घमासान के बाद लोकसभा में पास हुआ तीन तलाक बिल,राज्यसभा में फंसा पेंच

आरोपियों से मुलाकात के लिए जेल अफसरों ने जिग्नेश को पहले डीएम राजीव शर्मा से अनुमति लेने की बात कही, जिस पर वे काफी देर तक जेल गेट पर ही खड़े रहे। काफी देर तक भी जेल में जाने की अनुमति नहीं मिलने पर जिग्नेश बैरंग ही लौट गए।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से वार्ता करने से भी इंकार करते हुए इतना ही कहा कि वे जेल में बंद कुछ लोगों से मिलने आए हैं और उनसे मिले बिना नहीं जाएंगे। जेल प्रशासन ने डीएम से अनुमति लेने को कहा है तो अब वे इसकी अनुमति लेने के लिए डीएम से मिलेंगे। इसके बाद जिग्नेश बैरंग ही लौट गए। मामले में जेल अफसरों का कहना है कि गुजरात विधायक यहां कुछ लोगों से मिलने पहुंचे थे, लेकिन मैनुअल का हवाला देते हुए उन्हें पहले डीएम से अनुमति पत्र लाने के लिए कहा गया था।

LIVE TV