1993 बॉम्बे बम ब्लास्ट केस : डॉन अबु सलेम समेत 6 अन्य दोषी करार

1993मुंबई। 1993 के बॉम्बे बम ब्लास्ट केस में अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम समेत 7 लोगों पर टाडा कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाया। टाडा कोर्ट ने अबु सलेम समेत मुस्तफा दोसा, फिरोज खान, ताहिर मर्चेंट, करीमुल्ला शेख और रियाज सिद्दीकी को दोषी करार दिया। एक आरोपी अब्दुल कयूम को बरी कर दिया गया।

इससे पहले 2007 में हुई सुनवाई के पहले फेज में टाडा कोर्ट ने याकूब मेमन और संजय दत्त समेत 100 लोगों को दोषी ठहराया था, जबकि 23 लोग बरी हुए थे। मेमन को फांसी चढ़ाया जा चुका है। अवैध हथियार मामले में संजय अपनी सजा पूरी कर चुके हैं। बता दें कि 12 मार्च 1993 को हुए धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी। 713 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। उस वक्त करीब 27 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा था। 4 नवंबर 1993 को 10 हजार पन्नों की चार्जशीट दायर की गई थी।

 

 

 

LIVE TV