19,700 रुपये है इस एक प्लेट द रॉयल गोल्ड बिरयानी की कीमत

बिरयानी एक स्वादिष्ट भोजन के तौर पर पहचान रखता है। यह पूरी दुनिया में मशहूर है। भारत में अलग-अलग जगहों पर इसे अलग-अलग तरीकों से बनाया जाता है। हालांकि आज हम उस बिरयानी की बात करने जा रहे हैं जिसे बनाने में सोने का इस्तेमाल किया गया है। यह दुनिया की सबसे महंगी बिरयानी में शुमार है। इस बिरयानी को दुबई के एक रेस्त्रां ने लॉन्च किया है।

इस बिरयानी का नाम द रॉयल गोल्ड बिरयानी है। इसे एक बड़े सोने के थाल में परोसा जाता है। इस बिरयानी में भी 23 कैरेट खाने योग्य सोना होता है। वहीं इस एक प्लेट के लिए आपको 19,700 रुपये चुकाने होते हैं। रॉयल गोल्ड बिरयानी को तैयार करने वाले बॉम्बे रेस्त्रा के अनुसार गोल्ड लीफ कबाब, कश्मीरी मेमने के कबाब, पुरानी दिल्ली मेम्ने चोप्स, राजपूत चिकन कबाब, मुगलई कोफ्ता, और मलाई चिकन कस्तूरी, केसर-तरकारी बिरयानी के बिस्तर पर परोसे जाते हैं। द रॉयल गोल्ड बिरयानी का कुल वजन 3 किलोग्राम होता है।

LIVE TV