19 नवंबर 2021 को लगेगा साल का अंतिम चंद्रग्रहण, जाने इससे होने वाले लाभ

19 नवंबर 2021 को इस साल का अंतिम चंद्रग्रहण लगने वाला है।यह सुबह 11:34 बजे से शुरु होगा और शाम 05:33 मिनट पर खत्म होगा। ये आंशिक चंद्र ग्रहण होगा, जो भारत के असम और अरुणाचल प्रदेश में ही कुछ समय के लिए दिखाई देगा।

चंद्रग्रहण का ज्योतिष शास्त्र में बहुत अधिक महत्व होता है और चंद्र ग्रहण के दौरान नए काम करने की मनाही होती है. इसके अलावा, ग्रहण के दौरान घर के अंदर रहने की सलाह दी जाती है।

चंद्रग्रहण में लाभ पाने के उपाय-

चंद्रग्रहण के समय किए गए उपाय बहुत अधिक प्रभावशाली होते हैं। धन के लिए चंद्रग्रहण के बाद उपाय किए जाएं तो लाभ अवश्य मिलता हैं। इसलिए चंद्रग्रहण के ठीक बाद धन के लिए ज्योतिष उपाय जरुर लागू करने चाहिए। ज्योइतिष के अनुसार इस बार का ग्रहण वृष राशि और कृतिका नक्षत्र में लगेगा, इसलिए वृष राशि वालों के लिए यह ग्रहण लाभकारी नहीं होगा। इस दौरान वृष राशि के जातकों को किसी से वाद-विवाद और फिजूल खर्ची से बचना चाहिए और ग्रहण के दौरान एकांत में रहकर प्रभु का नाम लेंना चाहिए यही इनके लिए उत्तम होगा। ये ग्रहण मुख्य रूप से पांच राशि वृष, कन्या, वृश्चिक, धनु व मेष राशि पर सबसे ज्यादा असर डालेगा। वहीं बाकी राशियों पर भी इस चंद्र ग्रहण का असर दिखेगा।
ग्रहण के दौरान सभी लोगों के लिए परिवार सहित भगवान श्रीहरि और माता तुलसी (Tulsi) के नामों का जयकारा लगाकर मंत्रों का श्रद्धासहित पाठ करना लाभकारी रहेगा। मान्यता है कि यह बहुत सरल और कारगर उपाय है, इससे जल्द घर में धन आगमन के योग बनते हैं।

LIVE TV