19 मई को होने वाले चुनाव में चंदौली में बीजेपी ने कसी कमर- जे. पी. नड्डा

REPORT- VINAY TIWARI/ CHANDAULI

चंदौली में लोकसभा चुनाव 19 मई को होना है और इसके लिए भाजपा ने कमर कस ली है. आपको बताते चले कि चंदौली में भाजपा के प्रत्याशी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र पाण्डेय है जिसके चलते ये यू पी की हाट सीट में सुमार हो चुकी है.

उसी को लेकर हर रोज आये दिन भाजपा का कोई न कोई बड़ा नेता चंदौली में आता है ,आज देश के स्वास्थ मंत्री और यू पी भाजपा के प्रभारी जे पी नड्डा आये थे.

J P Nadda

पहले तो उन्होंने यहां के स्थानीय विधायको और पदाधिकारियो के साथ  बैठक की उसके बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि “जो अभी चार चरणों में उत्तर प्रदेश में चुनाव हुए हैं।

चारों चरणों में भारतीय जनता पार्टी की तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उत्तर प्रदेश की चार चरणों में जनता ने एकतरफा आशीर्वाद दिया है और यह जो तीन चरण बचे हैं।

पांचवे चरण के चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था जांचने के लिए बाँदा में पुलिस का फ्लैग मार्च

इन तीन चरणों में जो तैयारियां चल रही हैं और जो आतुरता देख रहा हूं की प्रधानमंत्री जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए जो इच्छा है, जो उत्साह है।”

वह जो मैं देख रहा हूं,मैं कह सकता हूं कि तीनों चरण में एक तरफा फैसला लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में देंगे।पिछली बार 2014 में हम लोगों ने 73 सीटें जीती थी। उस समय मोदी लहर थी।

इस वक्त मोदी सुनामी चल रही है और 74 प्लस हम जाएंगे यह एकतरफा फैसला उत्तर प्रदेश की जनता देने के लिए तैयार है।

 

LIVE TV