इंटरमीडिएट की छात्रवित्ति के लिये विद्यालय जल्द उपलब्ध कराये डाटा

मऊ (ब्यूरो) जनपद के नवीन मान्यता प्राप्त हाई स्कूल/इण्टरमीडिएट के प्रधानाचार्यो को सूचित किया जाता है कि वे अपने विद्यालय के छात्रवृत्ति आवेदन करने हेतु शैक्षिक सत्र 2016-17 के लिए मास्टर डाटा वेस में पंजीकरण हेतु अभिलेख जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी,मऊ दिनांक 30.04.2016 द्वारा उपलब कराने हेतु निर्देश दिया गया है, जो निम्नवत है-

1- शैक्षिक सत्र 2016-17 के लिए मास्टर डाटा वेस में सम्मिलित होने के लिए अन्तिम तिथि 15.05.2016 है, जिसके लिए छात्रवृत्ति आवेदन करने वाले ऐसे शिक्षण संस्थान, जो प्रथम बार छात्रवृत्ति प्रबन्धन प्रणाली से जुड़ रहे हैं, वे अनिवार्य रूप से अपने संस्था का पूर्ण विवरण (संस्था का नाम,मान्यता वर्ष, मान्यता प्रदान करने वाले बोर्ड का नाम, अनुमन्य कोर्स का विवरण एवं अनुमन्य सीटों का विवरण एवं प्रधानाचार्य का नाम, मोबाइल नम्बर एवं यथा सम्भव ई-मेल आई0डी0 इत्यादि), उक्त तिथि से पूर्व विवरण उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत मास्टर डाटा वेस में रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही सम्पन्न कर सकें।

2- मास्टर डाटा वेस में प्रत्येक वर्ष ऐसे शिक्षण संस्थान सम्मिलित हो सकेगें जिनकी मान्यता एवं सम्बद्धता 31 मार्च तक सक्षम स्तर से प्राप्त हो चुकी है।‘‘ अतः उक्त प्रारूप के अतिरिक्त मान्यता पत्र की प्रमाणित छाया प्रति आदि पत्राजात उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

उक्त आशय की जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 विनोद कुमार राय द्वारा दी गयी।

LIVE TV