17 जुलाई को होंगे राष्ट्रपति चुनाव, 3460 वोटर्स करोड़पति

17 जुलाईनई दिल्ली राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर वोटर्स (सांसद और विधायक) करोड़पति हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो चुनाव में हिस्सा लेने वाले इन करोड़पति वोटर्स के वोट की वैल्यू कुल मतों की 75% होगी। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होना है। एनडीए ने रामनाथ कोविंद और कांग्रेस समेत अपोजिशन ने मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का कैंडिडेट बनाया है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने बताया है कि 3,460 सांसद और विधायक की संपत्ति एक करोड़ से ज्यादा है। 4896 वोटर राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा ले सकेंगे। इनमें 4120 MLAs और 776 MPs शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव में शामिल होने वाले करोड़पति सांसदों विधायकों की वोट वैल्यू 8 लाख 18 हजार 703 होगी। चुनाव के वक्त 4,896 में से 4,856 सांसदों-विधायकों ने एफिडेविट सबमिट किया था। इसमें 776 में से 774 सांसद और 4120 में से 4,078 विधायक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद के नए टेप से मचा हड़कंप, निशाने पर मोदी-योगी

रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने वाले 3460 सांसद-विधायक, कुल मेंबर्स का 71% हैं। इनमें 445 लोकसभा, 194 राज्यसभा और 2721 विधायक हैं। 1581 सांसदों-विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये मेंबर्स कुल इलेक्टोरल कॉलेज के 33% हैं।

यह भी पढ़ें: RSS चीफ मोहन भागवत को आतंकियों की सूची में शामिल करना चाहती थी कांग्रेस सरकार

4896 वोटर राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा ले सकेंगे। इनमें 4120 MLAs और 776 MPs शामिल हैं। 20 AAP के विधायकों के खिलाफ हाउस ऑफ प्रॉफिट के मामले में केस चल रहा है, लेकिन इलेक्शन कमीशन का कहना है कि आज की बात करें तो ये लोग वोट डाल सकेंगे। 12 नॉमिनेटेड राज्यसभा मेंबर्स भी वोट नहीं डाल सकेंगे। इसके अलावा, लोकसभा में दो एंग्लो-इंडियन कम्युनिटी के नॉमिनेटेड मेंबर्स भी वोट नहीं डाल सकेंगे। 10 खाली सीटें हैं राज्यसभा की, जिनके लिए चुनाव की घोषणा राष्ट्रपति चुनाव के बाद ही की जाएगी।

LIVE TV