‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा…’ ये है सीएम अखिलेश का अफसर

167 अफसरों के वेतन पर रोकबरेली डीएम पंकज यादव ने समय पर शिकायतों का निस्तारण न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। सभी अफसरों का नवंबर महीने का वेतन रोक दिया गया है। शिक्षा विभाग, नगर निगम, बीडीए, पुलिस विभाग के 167 अफसरों के वेतन पर रोक लगी है। इनमें बरेली के एसएसपी भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, डीएम पंकज ने खुद भी वेतन न लेने का फैसला किया है।

167 अफसरों के वेतन पर रोक

वेतन रोके जाने का फैसला लेते हुए डीएम ने कहा कि जब तक शिकायतों का निपटारा नहीं हो जाता, संबद्ध अफसर अपना वेतन नहीं उठा सकते।

डीएम के इस आदेश से छोटे-बड़े अफसरों के लोग बुधवार को कलेक्ट्रेट के चक्कर लगाते रहे तो वहीं पुलिस अधिकारी इस आदेश से नाराज नजर आए।

हर माह 25 से 30 तारीख के बीच अफसरों के खाते में उनका वेतन ट्रांसफर कर दिया जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।

वेतन रोके जाने की खबर मिलने के बाद कई अफसर डीएम से अनुरोध करने के लिए पहुंचे तो कुछ मुख्य कोषाधिकारी के भी पास।

लेकिन, कोषाधिकारी के स्तर पर यह साफ तौर पर कह दिया गया कि जब तक डीएम का आदेश नहीं होगा, संबद्ध अफसरों का वेतन खातों में नहीं पहुंचेगा।

डीएम पंकज कुमार का इस मामले में कहना है कि लोग दूर-दराज से काही उम्मीदें के साथ शिकायत लेकर आते हैं। इन शिकायतों को दूर करना हमारा दायित्व है। शिकायते न पूरी होने की स्थिती में सूचना इस बात की सूचना ऊपर तक जाती है। वहां से भी संबंधित अधिकारियों को ही इन्हें निपटाने का आदेश दिया जाता है।

LIVE TV