
रिपोर्ट- गोविंद भार्गव
सूरतगढ। सूरतगढ़ महावीर इंटरनेशनल सूरतगढ़ केंद्र का 164 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन चोपड़ा धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्घाटन संस्था के शिविरों में 50 बार से अधिक बार रक्तदान कर चुके नियमित रक्तदाता राकेश वर्मा ने रिबन काटकर और स्वंय रक्तदान करके किया।
इस अवसर पर शिक्षाविद डॉ सुशील जेटली, इंजीनियर रमेश चंद माथुर, समाजसेवी सरदार तारा सिंह आदि उपस्थित थे।परियोजना निदेशक वीर रमेश तिवारी और विवेक सेतिया ने बताया कि इस शिविर में तपोवन ब्लड बैंक की मोबाइल टीम के सदस्य राजाराम और अनिल बांगड़वा ने 75 यूनिट रक्त संग्रह किया।
नीतू बैद संजय बैद और सविता सिहाग राजवीर सिहाग ने दंपति के रूप में रक्तदान किया। शिविर के सफल संचालन में सूरतगढ़ ओपन रोवर क्रू के लीडर तुषार कामरा के नेतृत्व में करीब 10 रोवर्स ने अपनी सेवाएं प्रदान की। संस्था की ओर से सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र और स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कैनवास के बैग उपहार स्वरूप प्रदान किए गए।
औरैया में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना, छात्रा के शव के साथ किया जानवरों जैसा बर्ताव
सभी के लिए लंगर की भी व्यवस्था संस्था द्वारा की गई थी। शिविर के सफल संचालन में संस्था सदस्य संजय बैद, विजय सावन सूखा, पवन मूंदड़ा, नीरज डांग,अमन रांका, दिलीप मिश्रा, रतनलाल चोपड़ा, शंकरलाल मूंधड़ा,चन्द्रेश सेठिया, चंद्र सिंह चौधरी, पवन जैन आदि सदस्यों ने सहयोग किया।