15 मिनट की चार्जिंग और 250 km का सफर, लांच हुई Evoke Motorcycles की इलेक्ट्रिक पावर क्रूजर बाइक

नई दिल्ली। चीन की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Evoke Motorcycles ने नई इलेक्ट्रिक पावर क्रूजर बाइक पेश की है, जिसका नाम Evoke 6061 है।

मिली जानकारी के मुताबिक Evoke 6061 में एक चेन फाइनल ड्राइव के साथ एक 120 kW (160 bhp) मोटर दी जाएगी और यह 272Nm का टॉर्क देता है।

हालांकि, कंपनी ने 6061 की टॉप स्पीड का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह कहती है कि नई मोटर और बैटरी पुरानी 130 kmph की तुलना में Evoke की अर्बन सीरीज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से ज्यादा टॉप स्पीड है।

इसको जो सबसे अलग बनाता है वो ये कि Evoke अपनी इस क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक में लेटेस्ट जनरेशन 2 बैटरी का इस्तेमाल करेगी जो कि 0-80 फीसद तक चार्ज होने में 15 मिनट का वक्त लेगी। यानी अगर इसे 15 मिनट तक चार्ज करेंगे तो यह करीब 250 km का सफर तय कर सकती है।

Evoke 6061 में 6 बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा जो संयुक्त रूप से 15.4 kWh की ऊर्जा क्षमता देगा। लेकिन, फास्ट चार्जिंग और छह बैटरी पैक का मतलब एक अच्छी हीट मैनेजमेंट सिस्टम की भी आवश्यकता होगी।

राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच खत्म करने के लिए CBI ने कोर्ट से मांगा वक्त

आपको बताते चलें कि अब तक बैटरियों की वास्तविक रेंज पर कोई शब्द नहीं है, लेकिन अधिकांश अनुमानों में सिंगल चार्ज पर यह 300 km का सफर तय कर सकती है। Evoke Motorcycles का इजादा जून 2019 तक सड़क पर 6061 उतारने का है, इसलिए यह बहुत दूर नहीं है जहां से हम देख सकते हैं कि बाइख आखिरकार कैसी परफॉर्मेंस देती है।

LIVE TV