बैचलर टूर की हैं शौकीन तो यहां की खूबसूरती में हो जाएंगी लीन

फ्रेंड्स के साथ आउटिंगनई दिल्ली : हम लडकियों की लाइफ कितनी अजीब होती है. बचपन से ही कुछ भी काम करने से पहले ही मना हो जाता है क्योंकि अभी तो छोटी हो. चलो बड़े होने का इंतजार किया. कॉलेज लाइफ आ गई अब पार्टी में जाना तो आम बात है आप का भी करता होगा.लेकिन उसके लिए पूछने पर इतनी बड़ी हो गई है ये सब अच्छा लगता है क्या. पढाई पर ध्यान दे. चलो भाई पढ़ लिखकर बड़े हो गए, उसके बाद अच्छी नौकरी भी पा ली. अब फ्रेंड्स के साथ आउटिंग तो बनती है ना. लेकिन पूछने पर क्या जवाब मिलता है हाय राम इतनी दूर शहर से कुछ हो गया तो, शादी फिक्स अब जहां भी जाना है अपने पति के साथ जाना. मेरा आप से एक सवाल है यार आपकी लाइफ पर आप का कोई राईट है भी या नहीं?
क्या आप नही चाहती जो भी पल सिंगल लाइफ में बचे है उससे यादगार बनाने के लिए कुछ एडवेंचर्स करना चाहिए. अपने आपके लिए क्वालिटी टाइम निकलना चाहिए. क्योंकि शादी के बाद आपके पास खुद के लिए समय नहीं बचेगा. इसलिए अगर अपनी सिंगल लाइफ का लुफ्त उठाना है तो अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर इन जगहों पर जाना ना भूले.
घूमने के लिए लेह सबसे बेस्ट प्लेस
फ्रेंड्स के साथ आउटिंग

अगर आपको एडवेंचर्स पसंद हैं कड़कड़ाती ठंड का आनंद लेते हुए आप ट्रेकिंग कर सकती हैं, खूबसूरत नजारे अपनी आंखों में कैद कर सकती हैं और अगर दिल चाहे तो पहाड़ों पर चढ़ाई भी कर सकती हैं.
बीच के लिए गोवा सटीक जगह-
फ्रेंड्स के साथ आउटिंग

बहुत से शादीशुदा जोड़े अपने हनीमून के लिए गोवा जाते हैं. पर ये जरूरी तो नहीं की आप भी वही करें. पति के साथ इनजॉय करने के लिए तो पूरी लाइफ पड़ी है. तो थोड़ी देर के लिए ‘उनसे’ पीछे छुड़ाइए और गोवा जाइए. दोस्तों के साथ मस्ती कीजिए. लेट नाईट पार्टी एन्जॉय करना ना भूले .अपनी शादी से कुछ हफ्तों या महीनों पहले का समय खुद को खोजने और नई चुनौतियां देने का है.
कन्याकुमारी की खूबसूरती में खो जाओ
फ्रेंड्स के साथ आउटिंग

अगर आप उत्तरी, पूर्वी या पश्चिमी भारत से हैं तो कन्याकुमारी शब्द सुनकर लगता है कि ये वो जगह है जो बहुत दूर है, लेकिन यकीन कीजिए दूर होने के बावजूद ये जाने लायक है. किसी बंधन में बंधने से पहले भारत के उस सिरे को छू लीजिए और देखिए कि सागर महासागर में कैसे समा जाता है. यकीन कीजिए खुद को पाने के लिए ये सबसे बेहतरीन जगह है. नया जीवन शुरू करने से पहले खुद को खोजिए, खुद को पा लीजिए.

धर्मशाला
फ्रेंड्स के साथ आउटिंग

धर्मशाला में मौजूद अनेकों मठों में आपको मन की शाति मिलेगी .और चूंकि आप अकेले इस जगह जा रही हैं, तो वहां आपका ध्यान भटकाने वाला कोई नहीं होगा. उम्मीद है कि जब आप वापस लौटेंगी, तो कभी न भूलने वाली सीखों के साथ लौटेंगी

LIVE TV