यूपी की सभी 14 सीटों पर दोपहर तक इतने फीसदी पड़ें वोट

यूपी की 14 सीटों पर दोपहर 11 बजे तक 22.88 प्रतिशत मतदान हुआ। लखनऊ में 21.07 प्रतिशत वोटिंग हुई।
धौरहरा- 24.76 प्रतिशत
सीतापुर- 24.10 प्रतिशत
मोहनलालगंज- 21.84 प्रतिशत
लखनऊ – 21.07 प्रतिशत
रायबरेली- 21.28 प्रतिशत
अमेठी- 21. 84 प्रतिशत
बांदा- 24.58 प्रतिशत
14 सीटों
फतेहपुर- 21.59 प्रतिशत
कौशांबी- 21.44 प्रतिशत
बाराबंकी- 23.09 प्रतिशत

फैजाबाद- 23.13 प्रतिशत
बहराइच- 23.70 प्रतिशत
कैसरगंज- 20.09 प्रतिशत
गोंडा- 20.43 प्रतिशत
सभी 14 सीटों पर मतदान- 22.88 प्रतिशत हुआ।

चित्रकूट के पहाड़ी ब्लॉक के पथरा मनी गांव में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने मतदान केंद्र पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

आज के इतिहास में जानें स्वतंत्र भारत की ऐसी घटनाओं के बारे में, जिससे बढ़ा देश के लोकतंत्र का गौरव

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने लोहिया पार्क चौक पर बने बूथ पर मतदान किया। उन्होंने जनता से वोट करने की अपील की। मौलाना ने कहा कि गर्मी के कारण लोगों में उत्साह कम है लेकिन लोग निकलेंगे और वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने अल्लाताला से दुआ की थी कि रमजान छह से नहीं सात मई से हों। दुआ कुबूल हुई।

अमेठी जिले की गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बूथ संख्या 316 गूजर टोला पर तैनात पीठासीन अधिकारी पर एक महिला ने जबरन कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट करने का आरोप लगाया।

फानी पर पश्चिम बंगाल सरकार ने पीएम मोदी के साथ रिव्यू मीटिंग करने से किया इंकार: सूत्र

जिसे भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया और आयोग से शिकायत की। मामले में तत्काल पीठासीन अधिकारी को हटा दिया गया।

LIVE TV