130 फीट गहरे बोरवैल में गिरा शिवा, दुवाओं का दौर शुरू, सेना और NDRF मौके पर मौजूद

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक तीन साल का बच्चा 130 फीट गहरे बोरवैल में गिर गया है। वहीं बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए रेस्क्यू आपरेशन जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बोरवैल में ऑक्सीजन गैस की सप्लाई कर दी है। वहीं, रेस्क्यू के लिए सेना और एनडीआरएफ की मदद ली जा रही है।

सेना ने सीसीटीवी कैमरा की मदद से बच्चे की एक्टिविटी पर नजर रख रही है। बताया जा रहा है कि बच्चे ने सिर पर हाथ रखा हुआ है। वो ठीक है। अब उसे ग्लूकोज देने की तैयारी चल रही है।

आपको बता दें कि धरियाई गांव निवासी किसान छोटेलाल के घर के सामने ही खेतों की सिंचाई को सबमर्सिवल पिछले दिनों खराब हो गई थी। छोटेलाल ने दो दिन पहले इसमें से पाइप खिंचवा लिए थे। एक फीट की परिधि में सबमर्सिवल का 130 फीट गहरा बोरवैल है। पाइप निकालने के बाद इसे खुला छोड़ दिया।

वहीं सोमवार सुबह 7.30 बजे बोरवैल के पास बच्चा खेल रहा था। तभी अचानक से वह गिर गया। तीन वर्षीय बच्चे का नाम शिवा है। वहीं, स्थानीय लोगों ने बोरवैल में रस्सी डालकर उसकी गहराई और बच्चे की प्रतिक्रिया का अंदाजा लगाया। 95 फीट पर जाकर रस्सी अटक गई। खींचने पर खिंच नहीं रही थी।

LIVE TV