बच्‍चों की मासूमियत और पहलवान की मजबूती का मेल है ये बाला

मसल्सल बार्बीलाइवटुडे डेस्‍क। मिलिये बच्‍चों जैसे मासूम चेहरे वाली बॉडी बिल्‍डर से जो बेहद मजबूत और दमदार है। स्‍वयं की वेबसाइट बनाने के बाद और इंस्‍टाग्राम पर मसल्‍स बार्बी के नाम से मशहूर इस लड़की के प्रशसंकों की तादाद रोज बढ़ती जा रही है। रूस की जूलिया विंस पिछले पांच सालों से वेट लिफ्टिंग करती आ रही है। फिटनेस के प्रति उसे जूनून है। जब उसने कसरत करना शुरू किया तब वह केवल 15 साल की थी और उसने स्‍वयं को काफी पतला महसूस किया था। यू-ट्यूब के वीडियो में वह कहती है कि, ‘जब मैं 15 साल की थी तब मैंने अपने जीवन में कुछ बदलाव लाने की दरकार महसूस की। मैं हर चीज़ से असंतुष्‍ट सी थी। मैं कुछ नहीं कर पाई क्‍योंकि मैं बेहद दुबली थी। तो, फिर मैंने तय किया कि मुझे मज़बूत और बलशाली बनना है, शारीरिक रूप से या मानसिक रूप से।

इस 20 साल की पहलवान लड़की ने पिछले तीन वर्षों में एक भी दिन कसरत नहीं छोड़ी है। उसके बलशाली शरीर और समर्पण भावना के बूते इंस्‍टाग्राम पर उसके 40 हज़ार से ज्‍यादा फालोअर बन चुके हैं। अपने हमउम्र युवाओं से अलग हटकर जूलिया ने पॉवर लिफ्टिंग को चुना। वह कहती है कि मैंने अपनी राह खुद चुनी। मेरे परिवार ने कोई अड़चन पैदा नहीं की, लेकिन दूसरे कई लोग मुझे ऐसा करने से रोक रहे थे। अपने शरीर को फिट रखने के लिए वह सप्‍ताह में पांच बार जिम जाती है।

जूलिया के बारे में कुछ खास बातें :

– हाइट – 5 फीट 3 इंच

– वज़न – 64 किलो 41 ग्राम

– बाइसेप्‍स – 15 इंच

– चेस्‍ट – 39 इंच

– वेस्‍ट – 26 इंच

– पेल्विस – 40 इंच

– थाई – 26 इंच

जीते विश्‍व कीर्तिमान

जूलिया के इन प्रयासों से उसे अच्‍छा खासा नफा भी हुआ। पिछले साल उसने मास्‍को में हुई वर्ल्‍ड पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप जीती, जिसमें उसने तीन विश्‍व कीर्तिमान हासिल किए।

LIVE TV