12 से 14 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन पर अभी कोई विचार नहीं-केंद्र सरकार

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से खबरे चल रही थी कि जल्द 12 से 14 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाएगी। जिसपर केंद्र सरकार का बयान सामने आया है । केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में 12 से 14 साल तक के बच्चों का कोरोना रोधी टीकाकरण जल्द शुरू करने को लेकर केंद्र सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं किया है। बता दें कि देश में अभी 15 से 18 साल तक किशोरों व वयस्कों का टीकाकरण जारी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह बात कही। सूत्रों ने कहा कि 12 से 14 साल तक के बच्चों के टीकाकरण पर अभी निर्णय नहीं हुआ है। सोमवार को केंद्र सरकार के कोविड-19 वर्किंग ग्रुप (NTAGI) के अध्यक्ष डॉक्टर एनके अरोड़ा ने कहा था कि भारत में 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण मार्च में शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा था कि मार्च तक 15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण पूरा हो जाने की उम्मीद है। ऐसे में अगले चरण में 12 से 14 साल तक के बच्चों को टीका लगाए जाने की उम्मीद है।

LIVE TV