100 से अधिक कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं मो. खालिद, खुद को इस तरह संक्रमण से बचाया

लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच सभी लोग डरे सहमे हुए हैं। लेकिन इसी कोरोनाकाल में मो. खालिद ने एक इतिहास बना दिया है। मुर्दा कल्याण समिति के सचिव मो. खालिद अभी तक 100 से अधिक कोरोना संक्रमितों के शव का अंतिम संस्कार कर चुके हैं। हालांकि बावजूद इसके उन्होंने खुद को इस संक्रमण से बचाकर रखा।

आपको बता दें कि मो. खालिद ने अभी तक रांची से लेकर हजारीबाग तक 100 से भी अधिक संक्रमितों का अंतिम संस्कार करने में सहयोग किया है। खालिद के अनुसार रांची में लावारिस शवों का अंतिम संस्कार मारवाड़ी सहायक समिति के सहयोग से किया जाता है। हालांकि इस बीच समिति के कर्मी के भाग जाने से संस्कार मुश्किल हो रहा है। समिति के बुलावे पर खालिद 10 अगस्त को रांची पहुंचे और उन्होंने कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार किया।

खालिद ने अभी तक रांची में 78 जबकि हजारीबाग में 24 संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार किया है। बावजूद इसके उन्होंने एहतियात बरतकर स्वंय को कोरोना संक्रमण से बचाए रखा है।

LIVE TV