अब 100 के नोट पर पड़ी आरबीआई की नजर, नए नोट को लेकर जारी किया फरमान

100 रुपये के नए नोटमुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही 100 रुपये के नए नोट जारी करेगी, जिसकी दोनों तरफ कुछ बदलाव किए गए हैं। आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया है कि हालांकि 100 रुपये के पुराने नोट भी प्रचलन में बने रहेंगे।

इस बयान में कहा गया है, “आरबीआई महात्मा गांधी-2005 सीरीज के तहत जल्द ही 100 रुपये के नए नोट जारी करेगी। इसमें वर्तमान गर्वनर उर्जित आर. पटेल के हस्ताक्षर होंगे और इस पर मुद्रण का साल 2016 दर्ज होगा।”

इसका डिजाइन मूलत: पुराने नोटों जैसा ही होगा, हालांकि नंबर पैनल, नंबर की सीरिज, ब्लीड लाइन, पहचान के निशान को बड़ा किया जाएगा। हालांकि शीर्ष बैंक ने यह जानकारी नहीं दी कि ये नोट कितनी संख्या में जारी किए जाएंगे।

LIVE TV