नोट बंदी के कारण बढ़ी मोदी के नेताओं में दूरी, पूर्व मंत्री की बेटी की शादी में नहीं पहुंचेंगे भाजपाई

100 करोड़ की शादीबेंगलुरु। नोटबंदी के बाद जहां आम लोगों को शादी में नकदी को लेकर परेशानी आ रही है वहीं, कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जर्नादन रेड्डी की बेटी की 100 करोड़ की शादी चर्चा में है। ‘माइनिंग किंग’ कहलाने वाले जर्नादन रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी की शादी बुधवार को है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। वहीं, इस शादी में करीब 5000 हजार वीआईपी गेस्ट के शामिल होने की बात भी कही जा रही है। इस शादी के लिए बड़े-बड़े मंदिर बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही मेहमानों को लक्जरी बैलगाड़ियों में घुमाया भी जाएगा। 36 एकड़ की जगह में प्लास्टर ऑफ पेरिस से पुरंदर मंदिर और श्री वेंकटेश्वर मंदिर भी बनाया गया है। इस जगह की डिजाइनिंग शशिधर अडप्पा ने की है और इसमें ऐक्टर साईं कुमार और उनके भाई अयप्पा पी शर्मा भी शामिल हैं। बता दें कि इस शादी के लिए एलईडी स्क्रीन वाले कार्ड बांटे गए हैं।

दैनिक भास्कर के मुताबिक बीजेपी ने पार्टी के नेताओं से इस शादी से दूर रहने को कहा है।

पूर्व बीजेपी मंत्री रेड्डी खनन घोटाले के मामले में जेल में थे और पांच साल बाद रिहा हुए हैं। उन्होंने बल्लारी स्थित अपने बंगले में शादी आयोजित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। इसके बाद रेड्डी ने शादी के वेन्यू को बिल्कुल बल्लारी जैसा बना दिया। उन्होंने अपने बंगले और बेटी ब्राह्मणी के स्कूल की भी कॉपी बनवाई है।

रेड्डी के परिवार के मुताबिक ब्राह्मणी की शादी राजीव रेड्डी नाम के बिजनेसमैन से हो रही है, जिनकी साउथ अफ्रीका में सोने और हीरे की खानें हैं। ब्राह्मणी की शादी 6 महीने पहले ही तय हो गई थी। सूत्रों की गर मानें तो रेड्डी चाहते थे कि उनकी बेटी अपने पति के घर वहीं से विदा हो जहां उसका बचपन बीता था। लेकिन सीबीआई ने उनका बंगला सीज कर दिया है, इसीलिए उन्होंने बल्लारी के बंगले की कॉपी बनवाई है।

जी जर्नादन रेड्डी का कहना है कि शादी के खत्म होने के बाद इसके सभी बिल दिखाएंगे। शादी के पहले और बाद में सभी लोगों को पेमेंट चेक में किया जा रहा है।

LIVE TV