10 लाख बैंक कर्मचारी 28 फरवरी को करेंगे हड़ताल

10 लाख बैंक कर्मीचेन्नई| करीब 10 लाख बैंक कर्मी बैंक ऋणों की वसूली, जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई, नोटबंदी के बाद नकदी की कमी का निदान करने की मांग को लेकर 28 फरवरी को हड़ताल पर जा रहे हैं।

10 लाख बैंक कर्मी…

एक शीर्ष यूनियन नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाई एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सी. एच. वेंकटचलम ने बताया, “पहले तीन यूनियन ने हड़ताल पर जाने का आह्वान किया था, लेकिन अब इसमें सभी 9 बैंक यूनियन शामिल हो गई हैं। इसलिए अब 7 फरवरी की बजाए 28 फरवरी को हड़ताल होगी।”

उन्होंने कहा कि सभी 9 यूनियन के करीब 10 लाख बैंककर्मी, जिसमें अधिकारियों लेकर क्लर्क तक शामिल हैं, 28 फरवरी को हड़ताल करेंगे।

जिन तीन यूनियन ने 7 फरवरी को हड़ताल का आह्वान किया था, उनमें एआईबीईए, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) और बैंक एंप्लाई फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) शामिल हैं।

LIVE TV